नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जा रहा है। मैच के पहले ही दिन भारत का पलड़ा मेजबान टीम वेस्टइंडीज के मुकाबले भारी दिखा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में केवल 150 रनों पर ही सिमट गई। वेस्टइंडीज की तरफ से एलिक अथानजे ने सबसे ज्यादा 47 रन जोड़े। भारत की तरफ से स्पिनर आर. अश्विन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके। वेस्टइंडीज की पहली पारी के जवाब में भारतीय टीम ने बल्लेबाजी करते हुए बिना किसी नुकसान के 80 रन बना लिए हैं।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम शुरुआत में अच्छी दिखाई दी। लेकिन लंच तक टीम ने अपनी लय खो दी और महज 68 रनों पर ही चार विकेट गंवा दिए। इसके बाद टी ब्रेक तक 137 रनों पर वेस्टइंडीज के 8 धुरंधर पवेलियन की तरफ लौट गए। टी ब्रेक के बाद बल्लेबाजी करने आई मेजबान वेस्टइंडीज ज्यादा देर तक मैदान में टिक नहीं सकी और 150 रनों पर ही ढ़ेर हो गई।
मेजबान टीम वेस्टइंडीज के अधिकतर बल्लेबाज
वेस्टइंडीज़ के अधिकतर बल्लेबाज़ रन जोड़ने में नाकाम नजर आए। पांच बल्लेबाज तो डबल डिजिट भी क्रॉस नहीं कर पाए और आकर बस चलते बने। अगर वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की परफॉर्मेंस की बात करें तो ओपनिंग करने आये कैप्टन क्रेग ब्रैथवेट ने 20, दूसरे ओपनर चंद्रपॉल ने 12, नंबर तीन पर रीफर ने 2, नंबर चार पर ब्लैकवुड ने 14, नंबर पांच पर एलिक अथानजे ने 47, नंबर 6 पर जोशुआ ने 2, नंबर सात पर होल्डर ने 18, आठ पर अल्जारी जोसेफ ने 4, नंबर नौ पर कॉर्नवाल ने नाबाद 19, रोच ने 1 और वॉर्रिकन ने 1 रन बनाया।
भारतीय स्पिनर, अश्विन ने खोला पंजा
भारत की ओर से गेंदबाजी कर रहे स्पिनर आर अश्विन ने पांच विकेट झटके। इसके अलावा ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट अपने नाम किए। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को एक-एक सफलता हाथ लगी।