नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है और इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हरा दिया है। 27 जुलाई (गुरुवार) को ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 115 रनों के लक्ष्य को महज 22.5 ओवरों में ही हासिल कर लिया। इसी जीत के साथ भारतीय टीम की ये वनडे इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ नौवीं जीत रही। भारत और वेस्टइंडीज के बीच इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 29 जुलाई (शनिवार) को खेला जाएगा।
Jadeja: Ja Shimron Ja!@imjadeja#INDvWIonFanCode #WIvIND pic.twitter.com/aBTJmL7ENx
— FanCode (@FanCode) July 27, 2023
हाल में दोनों टीमों के बीच खेले गए टेस्ट सीरीज में भी वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों का भारतीय टीम के खिलाफ प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। अब वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भी उसकी पुनरावृत्ति देखने को मिली। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम कोई खास कमाल नहीं कर पाई। वेस्टइंडीज ने शुरुआत के 45 रनों पर ही अपने 3 विकेट गंवा दिए फिर यहां से शिमरॉन हेटमायर और कप्तान शाई होप के बीच 43 रनों की साझेदारी हुई।
Starting the ODI series on a winning note ? ?#TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/fVbEHRSmAw
— BCCI (@BCCI) July 27, 2023
26 रनों पर गंवा दिए 7 विकेट
शिमरॉन हेटमायर और कप्तान शाई होप के बीच 43 रनों की साझेदारी के बाद ऐसा लग रहा था कि वेस्टइंडीज की टीम भारत के खिलाफ एक बढ़िया स्कोर खड़ा कर इंडियन टीम को चुनौती पेश कर सकती है। लेकिन इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम ने जिस तरह बल्लेबाजी की वो काफी निराशाजनक रही। 16वें ओवर में हेटमायर का विकेट गिरने के बाद मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम का पतन शुरू हो गया। महज 26 रनों पर वेस्टइंडीज ने अपने 7 विकेट गंवा दिए और भारत को 115 रनों का लक्ष्य मिला।
115 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में भारतीय बल्लेबाजों को ज्यादा मुश्किल नहीं हुई। छोटे से टारगेट के मद्देनजर भारतीय टीम ने अपने बैटिंग लाइन अप में चौंकाने वाले बदलाव किए। भारतीय टीम की तरफ से ओपनिंग करने के लिए शुभमन गिल और ईशान किशन आए। सूर्यकुमार यादव तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए। पांच विकेट गिरने के बाद भी विराट कोहली बैटिंग के लिए नहीं उतरे, जबकि कप्तान रोहित ने सातवें नंबर पर बल्लेबाजी की।
उम्मीदों पर खरे उतरते हुए ईशान किशन ने 46 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के के साथ 52 रनों की शानदार पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने 19 रनों की उपयोगी पारी खेली। वहीं कप्तान रोहित शर्मा (12*) और रवींद्र जडेजा (16*) ने टीम इंडिया को जीत तक पहुंचाया। शुभमन गिल (7), हार्दिक पंड्या (5) और शार्दुल ठाकुर (1) कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। वेस्टइंडीज की ओर से गुडाकेश मोती ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए, वहीं यानिक कारिया और जेडन सील्स की झोली में 1-1 विकेट आया।