newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Virat Kohli: विराट कोहली के खराब प्रदर्शन को लेकर ये क्या बोल बैठे ब्रायन लारा, बोले- ‘खिलाड़ी के तौर पर उसकी रिस्पेक्ट करता हूं लेकिन…’

Virat Kohli: लगातार गिर रहे प्रदर्शन की वजह से 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से उन्होंने पहले टी20 टीम की कप्तानी छोड़ी और फिर वनडे टीम की कप्तानी से भी कोहली को हाथ धोना पड़ा। इसके बाद उन्होंने टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़ दी। अब कोहली के फॉर्म और उनकी वापसी को लेकर वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा का बयान सामने आया है।

नई दिल्ली। बीते कई सालों से क्रिकेट में रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली का खराब प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। एक समय पर अपने बल्ले से रनों की बरसात करने वाले कोहली का बल्ला इस वक्त शांत बैठा हुआ है। क्रिकेटर (विराट कोहली) के चाहने वाले उनकी पहले वाली पारी देखने के लिए बेताब हैं लेकिन लगता है इसके लिए अभी और इंतजार करना होगा। देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर के दिग्गज क्रिकेटरों की तरफ से भी कोहली के प्रदर्शन को लेकर बातें कही गई है। याद हो कि साल 2019, नवंबर के बाद से ही कोहली के बल्ले से एक भी इंटरनेशनल सेंचुरी नहीं निकली है। लगातार गिर रहे प्रदर्शन की वजह से 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से उन्होंने पहले टी20 टीम की कप्तानी छोड़ी और फिर वनडे टीम की कप्तानी से भी कोहली को हाथ धोना पड़ा। इसके बाद उन्होंने टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़ दी। अब कोहली के फॉर्म और उनकी वापसी को लेकर वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा का बयान सामने आया है।

virat kohli

स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट विमल कुमार को दिए इंटरव्यू में लारा ने विराट कोहली को लेकर कहा, “मैं एक खिलाड़ी के तौर पर विराट कोहली की रिस्पेक्ट करता हूं लेकिन देखिए, वो इससे भी बेहतर और शानदार खिलाड़ी के तौर पर कमबैक करेंगे। इस वक्त वो काफी चीजें सीख रहे होंगे। उन्हें अभी खत्म नहीं समझा जा सकता” वहीं, रोहित शर्मा को लेकर लारा ने कहा, ‘वह अविश्वसनीय खिलाड़ी है। मुझे लगता है सालों से टीम इंडिया में काफी एग्रेसिव खिलाड़ी हुए हैं और रोहित जबर्दस्त खिलाड़ी है।’

रोहित शर्मा संभाल रहे हैं कमान

विराट कोहली के खराब प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा के हाथों में तीनों फॉर्मेट की कप्तानी है। अभी तक देखा जाए तो रोहित शर्मा का खेल शानदार रहा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज मुकाबले में भी रोहित शर्मा ने वापसी कर ली है।

rohit sharma

इंग्लैंड दौरे के बाद दिया गया है आराम

इंग्लैंड दौरे के बाद विराट कोहली को आराम दिया गया है। कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज का भी हिस्सा नहीं थे। अब माना जा रहा है कि एशिया कप के साथ ही क्रिकेट की पिच पर विराट की वापसी होगी। इसके साथ ही जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में भी कोहली को आराम दिया गया है।