newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ind Vs Pak: जब मैदान पर थी जरूरत, तब ड्रेसिंग रूम में क्या कर रहे थे विराट कोहली

Virat Kohli: पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पाकिस्तान के सामने 182 रनों का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य को पाने के लिए पाकिस्तानी बल्लेबाजों को काफी मेहनत करनी पड़ी, तब जाकर उन्होंने अंतिम ओवर की पांचवी गेंद पर चौका मारकर जीत दर्ज की।

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच बीते रविवार 4 अगस्त को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडिम में मुकाबला खेला गया। इस रोमांचक मैच में पाकिस्तान की टीम ने 5 विकेट रहते भारतीय  टीम को शिकस्त दे दी। ये मुकाबला सुपर 4 का था। एक वक्त लग रहा था कि भारतीय टीम इस मुकाबले को आसानी से जीत सकती है, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के चलते ये मैच पाकिस्तान की झोली में चला गया। एक तरफ जहां भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विराट कोहली ने बनाए तो वहीं, दूसरी तरफ मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने में कामयाब रहे। इस मैच में पाकिस्तान की टीम के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

कोहली डकआउट में क्या कर रहे थे?

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पाकिस्तान के सामने 182 रनों का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य को पाने के लिए पाकिस्तानी बल्लेबाजों को काफी मेहनत करनी पड़ी, तब जाकर उन्होंने अंतिम ओवर की पांचवी गेंद पर चौका मारकर जीत दर्ज की। इस मैच के बाद विराट कोहली भी चर्चा का विषय बने हुए हैं। इस बार उनकी चर्चा का कारण खराब फॉर्म नहीं, बल्कि मैच के महत्वपूर्ण पलों में डकआउट में आराम करने को लेकर लोग हैरान दिख रहे हैं।

ये थी वजह

सबको पता है कि विराट कोहली का नाम दुनिया के चुनिंदा फिट क्रिकेटरों में लिया जाता है। इसके बावजूद रविवार को खेले गए मुकाबले में वो मैदान पर मौजूद रहने की जगह डगआउट में आराम फरमाते हुए नजर आए। इसके बाद सबसे बड़ा सवाल ये ही उठ रहा है कि मैच के अहम पड़ाव में किंग कोहली ड्रेसिंग रूम में आखिर कर क्या रहे थे? अब आपके इसी सवाल के हम जवाब देने जा रहे हैं। दरअसल, कोहली को फील्डिंग के दौरान क्रैम्प आया था। विराट ने पाकिस्तान की पारी के दौरान मिड ऑफ पर डाइव मारकर गेंद को रोकने की कोशिश की थी। इसी के बाद उन्हें क्रैंप आ गया और वो अपना पैर पकड़ते भी दिखे। हांलाकि इसके कुछ देर बाद तक भी वो मैदान पर फील्डिंग करत हुए दिखे। लेकिन पारी के अंतिम ओवरों में डकआउट में चले गए।