newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

World Athletics Day 2022: ‘वर्ल्ड एथलेटिक्स डे’ मनाना भारत में कब शुरू हुआ?, जानिए हर साल क्यों बदल जाती है इसकी तारीख?

World Athletics Day 2022: हर दो साल में आयोजित होने वाली कि वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप को 2021 में इसे कोरोना महामारी के चलते कैंसिल कर दिया गया था। अब ये चैंपियनशिप जुलाई, 2022 में आयोजित की जाएगी।

नई दिल्ली। आज वर्ल्ड एथलेटिक्स डे है। इसकी तारीख हर वर्ष बदल जाती है। इस बार ये फेस्टिवल 7 मई को मनाया जा रहा है। वर्ल्ड एथलेटिक्स डे किस तारीख को मनाया जाएगा इसका निर्णय IAAF (International Amateur Athletic Federation) लेता है। एथलेटिक्स महासंघों के अंतर्राष्ट्रीय संघ (IAAF) का गठन 17 जुलाई, 1912 में किया गया था। इसका मुख्यालय पहले स्वीडन की राजधानी ‘स्टाकहोम’ में स्थित था। लेकिन, बाद में इसे ‘मोनाको’ शिफ्ट कर दिया गया था। वर्ल्ड एथलटिक्स डे मनाने का मुख्य उद्देश्य एथलेटिक्स में युवाओं की भागीदारी को बढ़ाना और उन्हें इस ओर आने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित करना है। इसके अलावा इसका मकसद दुनियाभर के स्कूलों और कॉलेजों में एथेलेटिक्स को प्राथमिक खेल के तौर पर स्थापित करना है। गौरतलब है कि 2019 में एथलेटिक्स महासंघों के अंतर्राष्ट्रीय संघ IAAF का नाम बदलकर वर्ल्ड एथलेटिक्स कर दिया गया।

इस दिन को मनाने की शुरूआत 1996 में अमेरिका के ‘अटलांटा’ शहर में हुई। इसका उद्घाटन IAAF के तत्कालीन चेयरमैन प्राइमो नेबियोलो ने किया था। वर्तमान में IAAF के चेयरमैन ‘सेबस्टियन कोए’ हैं। हर दो साल में आयोजित होने वाली कि वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप को 2021 में इसे कोरोना महामारी के चलते कैंसिल कर दिया गया था। अब ये चैंपियनशिप जुलाई, 2022 में आयोजित की जाएगी। भारत में एथलेटिक्स के लिए को बढ़ावा देने की जिम्मेदारी एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) के पास है। ये IAAF और इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) से भी जुड़ा हुआ है।

AFI की नींव 1946  में रखी गई थी और इसका उद्देश्य छोटी उम्र से ही स्टूडेंट्स को एथेलेटिक्स की ओर लाना और उन्हें जागरुक करना है ताकि वो ओलिंपिक, कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स जैसे बड़े आयोजनों में भारत का प्रतिनिधित्व कर सकें और दुनिया में देश का परचम लहरा सकें। बता दें, कि एथेलेटिक्स में मूल रूप से रनिंग, जंपिंग, ट्रैक एंड फील्ड, रोड रनिंग, क्रॉस कंट्री रनिंग, रेस वॉकिंग, डिस्कस थ्रो, हैमर थ्रो, जैवलिन थ्रो, पोल वॉल्ट और मैराथन आदि खेल भी शामिल हैं।