newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Asian Games 2023: भारत ने घुड़सवारी में रचा इतिहास, तो गदगद हुए पीएम मोदी, ट्वीट कर कही ये दिल छू लेने वाली बात

इसके अलावा पीएम मोदी ने सेलर इबाद अली की भी तारीफ की जिन्होंने कांस्य पदक हासिल किया। इसके बाद पुरुषों की विंडसर्फर आरएस एक्स स्पर्धा 52 नेट के साथ नौवे स्कोर पर है। उन्होंने तीसरे स्कोर हासिल किया है, जिस पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी। इस पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि सोलिंग में इबाद अली ने शानदार प्रयास किया है।

नई दिल्ली। 41 साल बाद ऐसा हुआ है कि भारतीय घुड़सवारों ने अपना जौहर दिखाते हुए एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। जिसे लेकर पूरे देश में खुशी का माहौल है। चौतरफा घुड़सवारी में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाइयां दी जा रही हैं। इसी बीच पीएम मोदी ने घुड़सवारी में कमाल दिखाने वाले खिवाड़ियों को बधाइयां दीं। आइए, आगे कि रिपोर्ट में आपको बताते हैं कि उन्होंने अपने ट्वीट में क्या कुछ कहा है।

बता दें कि पीएम मोदी ने ट्वीट कर भारतीय घुड़सवारों को बधाई। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि, ‘यह अत्यंत गर्व की बात है कि कई दशकों के बाद, हमारी घुड़सवारी ड्रेसेज टीम ने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता है! हृदय छेदा, अनुष अग्रवाल, सुदीप्ति हजेला और दिव्यकृत सिंह ने अद्वितीय कौशल, टीम वर्क का प्रदर्शन किया है और अंतरराष्ट्रीय मंच पर हमारे देश को सम्मान दिलाया है। मैं इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए टीम को हार्दिक बधाई देता हूं।

ध्यान दें कि दिव्यकीर्ति सिंह, हद्यय विपुल छेड़, अनुष अग्रवाल और सुदीप्ति हजेला की चौकड़ी ने भारतीय घुड़सवारों को यह स्वर्ण दिलाया। इससे पहले 1982 में भारतीय घुड़सवारों ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। इसके अलावा पीएम मोदी ने सेलर इबाद अली की भी तारीफ की जिन्होंने कांस्य पदक हासिल किया। इसके बाद पुरुषों की विंडसर्फर आरएस एक्स स्पर्धा 52 नेट के साथ नौवे स्कोर पर है। उन्होंने तीसरे स्कोर हासिल किया है, जिस पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी। इस पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि सोलिंग में इबाद अली ने शानदार प्रयास किया है। उन्होंने सोलिंग में कांस्य पदक जीकर भारत को गौरवान्वित किया है। यह उपलब्धि बताती है कि वैश्विक मंच पर देश का नाम गर्व से ऊंचा किया है। सनद रहे कि इससे पहले एशियन गेम्स में भारत के लिए मेडल लाने का सिलसिला नेहा ठाकुर ने शुरू किया था। जिसके बाद यह कारवां आगे बढ़ता चला गया है।

वहीं, नौकायान में नेहा ठाकुर ने अपने नाम सिल्वर किया, जिस पर पीएम मोदी ने अपना हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि, ‘समर्पण और दृढ़ता का एक ज्वलंत उदाहरण! नेहा ठाकुर ने गर्ल्स डिंगी-आईएलसीए4 इवेंट में रजत पदक हासिल किया है। उनका असाधारण प्रदर्शन उनकी प्रतिभा और कड़ी मेहनत का प्रमाण है। उन्हें बधाई और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।