चेन्नई। आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने ट्विटर पर एक पुराना वीडियो पोस्ट किया है जिसमें महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना के अलावा टीम के सपोर्ट स्टाफ के सदस्य दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में धोनी रैना पर एक मजाकिया टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं ।
वीडियों में रैना पहले अकेले खड़े हुए होटल में लगी तस्वीरों को देख रहे हैं और फिर पीछे से धोनी आते हैं। दोनों गले मिलते हैं। तब धोनी रैना से कहते हैं, ‘दाढ़ी सफेद हो गई है।’ इसके बाद सभी लोग हंसने लगते हैं।
Like the sky! @msdhoni @ImRaina #WhistlePodu ?? pic.twitter.com/joMA6Infs4
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 9, 2020
फ्रेंचाइजी ने इस वीडियो के साथ लिखा, “आसमान की तरह। महेंद्रसिंह धोनी, सुरेश रैना।”
चेन्नई सुपर किंग्स ने मार्च में ही अपना ट्रेनिंग कैम्प शुरू कर दिया था, लेकिन इसके बाद कोरोनावायास के कारण इसे खत्म करना पड़ा।