newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

World Cup 2023, IND vs NZ: शमी की गेंद पर जड्डू ने छोड़ा सिंपल कैच, तो विधायक पत्नी को नहीं हुआ विश्वास, वीडियो वायरल

World Cup 2023, IND vs NZ: धर्मशाला स्टेडियम में मैच देख रहे दर्शक लगातार टीम इंडिया को चेयर कर रहे हैं। कोई गुरेज नहीं यह कहने में कि अगर यह सिलसिला यूं ही जा रहा, तो टीम इंडिया इस धाकड़ टीम के खिलाफ जीत दर्ज करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी, लेकिन जैसा कि आप जानते हैं कि क्रिकेट संभावनाओं के आधार पर खेला जाने वाला खेल है।

नई दिल्ली। विश्व कप 2023 का अद्भुत मुकाबला आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम में खेला जा रहा है। कोई दो मत नहीं है कि दोनों ही टीमें कई पहलुओं से अहम हैं। उधर, भारत ने इस बार अपनी प्लेइंग इलेवन में बड़े उपलफेट किए हैं। हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी करने के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उनकी जगह पर सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, पहले खबर थी कि ईशान किशन को मौका मिल सकता है, लेकिन बीते शनिवार को नेट पर प्रैक्टिस के दौरान उन पर मधुमक्खी ने हमला कर दिया, जिसकी वजह से उन्हें मौका मिल नहीं पाया है। अब अगर उन्हें रिकवर होने में समय लगा, तो उनका इस बार वर्ल्ड कप -2023 में डेब्यू करने का सपना, सपना ही रह जाएगा। उधर, टीम में बतौर गेंदबाज मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है। वर्ल्ड कप में यह पहला मौका है, जब उन्हें टीम में खेलने का मौका मिल रहा है। उन्होंने आते ही न्यूजीलैंड की लंका लगा डाली है।

यहां तक शमी के फैंस ने भी नहीं सोचा था कि जब उनके अजीज खिलाड़ी गेंदबाजी करने मैदान में उतरेंगे तो भूचाल ही मचा देंगे। उन्होंने लगातार जिस तरह से विरोधी टीम के दो विकेट चटकाए हैं, उससे टीम इंडिया का उत्साह जहां बढ़ा है, तो वहीं न्यूजीलैंड की टीम पर दबाव भी बढ़ा है। खबर लिखे जाने तक शमी दो विकटे चटका चुके हैं, जो कि टीम इंडिया के लिहाज से शुभ संकेत, लेकिन आपको बता दें कि अगर रविंद्र जडेजा कैच पकड़ने से नहीं चूकते, तो अब तक टीम इंडिया के तीन विकेट शमी चटका चुके होते।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

हालांकि, ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है, लेकिन जब रविंद्र जडेजा कोई कैच छोड़ते हो। उनकी टाइट फील्डिंग के दीवाने तो विरोधी टीम के खिलाफ भी रहे हैं। ऐसे में जब वो न्यूजीलैंड के खिलाफ कैच लेने से चूक गए, तो जहां शमी का चेहरा बन गया, तो वहीं दूसरी तरफ दर्शक दीर्घा में मैच देख रही जड्डू की पत्नी का भी गजब का रिेएक्शन देखने को मिला, जो कि अभी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। आइए, आगे कि रिपोर्ट में हम आपको जड्डू की पत्नी की रिएक्शन वाली तस्वीर और उस पर आई लोगों की प्रतिक्रिया के बारे में विस्तार से बताते हैं।

यहां देखिए लोगों की प्रतिक्रिया

उधर, धर्मशाला स्टेडियम में मैच देख रहे दर्शक लगातार टीम इंडिया को चेयरअप कर रहे हैं। कोई गुरेज नहीं यह कहने में कि अगर यह सिलसिला यूं ही जा रहा, तो टीम इंडिया इस धाकड़ टीम के खिलाफ जीत दर्ज करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी, लेकिन जैसा कि आप जानते हैं कि क्रिकेट संभावनाओं के आधार पर खेला जाने वाला खेल है। ऐसे में यहां कब क्या हो जाए, कह पाना मुश्किल है।