newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India vs Australia, World Cup 2023 Final: रोहित की सेना ने तोड़ा विश्व कप जीतने का ख्वाब तो लोगों का फूटा गुस्सा, लगाई जमकर क्लास

India vs Australia, World Cup 2023 Final: वहीं कंगारू टीम ने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। वहीं टीम इंडिया इस निराशाजनक हार पर सोशल मीडिया पर लोगों का आक्रोश देखने को मिल रहा है। रोहित की सेना द्वारा विश्व कप जीतने का ख्वाब तोड़ने पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। यूजर्स टीम इंडिया को जमकर खरी खरी सुना रहे है।

नई दिल्ली। क्रिकेट फैंस का एक बार सपना चकनाचूर हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर वनडे विश्व कप की ट्रॉफी छठी बार अपने नाम कर ली है। रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट क्यूमिंस ने टॉस जीता और भारत को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। तीन विकेट भारतीय टीम ने 81 रन पर ही गवां दिए। टीम इंडिया का कोई भी खास कमाल नहीं कर पाया। हालांकि कोहली और केएल राहुल ने टीम को मजबूती स्थिति में लेने जाने की कोशिश की। लेकिन टीम इंडिया बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई और मात्र 240 रन ही बनाए।

लोगों के रिएक्शन-

वहीं कंगारू टीम ने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। वहीं टीम इंडिया इस निराशाजनक हार पर सोशल मीडिया पर लोगों का आक्रोश देखने को मिल रहा है। रोहित की सेना द्वारा विश्व कप जीतने का ख्वाब तोड़ने पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। यूजर्स टीम इंडिया को जमकर खरी-खरी सुना रहे है। इतना ही नहीं लोग जमकर मीम्स भी बना रहा है। आइए नजर डालते है कुछ सोशल मीडिया रिएक्शन पर…

 

विश्व कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया को मिली हार लोगों का गुस्सा लगातार देखने को मिल रहा है।पंजाब के फिरोजपुर के कस्बा गुरुहरसहाय के गांव में टीम की हार में लोगों ने टीवी तोड़ दी।

बता दें कि विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की भारतीय टीम को 6 विकेट से मात दे दी। एक बार फिर फाइनल मैच में कंगारू टीम ने इंडिया को हराकर छठी बार खिताब अपने नाम किया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया टीम ने साल 2003 में भी भारत को विश्व कप के फाइनल मैच में हराया था। टीम इंडिया के पास 20 साल की इस हार का बदला लेने का मौका था लेकिन भारतीय टीम ऐसा नहीं कर पाए।