
नई दिल्ली। मोहम्मद शमी वैसे तो सुर्खियों के सैलाब से खुद को अलहदा रखना ही मुनासिब समझते हैं, लेकिन कभी-कभी कुछ परिस्थितियां ऐसी बन जाती हैं कि वो खुद को चर्चा में आने से रोक नहीं पाते जिसका नतीजा यह होता है कि कहीं उनके नाम की खबरें लिखने का सिलसिला शुरू हो जाता है, तो कभी उनके नाम की सुर्खियां बननी शुरू हो जाती है। इस बीच इंटरनेट मीडिया पर कुछ ऐसा हो गया कि मोहम्मद शमी हॉट टॉपिक बन गए। आइए, जरा आपको पूरा माजरा विस्तार से बताते हैं।
जानें पूरा माजरा
दरअसल, विजयादशमी के मौके पर मोहम्मद शमी ने एक पोस्ट किया था। इस पोस्ट के प्रकाश में आने के बाद पाकिस्तानियों को मिर्ची लग गई। शमी के कथित पाकिस्तानी प्रशंसक उन्हें ट्रोल करने लगे। शमी के बारे में भद्दी बातें करने लगे। जिसे देख शमी के भारतीय प्रशंसकों का पारा अपने चरम पर पहुंच गया और जब बात हद से ज्यादा बढ़ गई तो क्रिकेटर के भारतीय प्रशंसकों ने पाकिस्तानी ट्रोलर्स की जमकर क्लास लगा डाली। पाकिस्तानी ट्रोलर्स को शमी के भारतीय फैंस ने ऐसा धोया कि फिर किसी ने कुछ कहने की हिम्मत नहीं की। अब आप इतना सब कुछ पढ़ने के बाद यह सोच रहे होंगे कि आखिर शमी ने अपनी पोस्ट में ऐसा क्या लिखा था कि पाकिस्तानियों को मिर्ची लग गई। तो आपको बता दें कि शमी अपने प्रशंसकों को विजयादशमी की बधाई दी थी। उन्होंनो अपनी पोस्ट में लिखा था कि, ‘भगवान श्रीराम आपके जीवन में सुख, समृद्धि और सफलताएं भर दें। आपको व आपको परिवार को विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
On the happy occasion of Dussehra, I pray that Lord Ram fills your life with lots of happiness, prosperity, and success. Happy Dussehra to you and your family. #mdshami11 #Dussehra pic.twitter.com/wsFk7M1Gj5
— Mohammad Shami (@MdShami11) October 5, 2022
इस पोस्ट के प्रकाश में आने के बाद पाकिस्तानियों को मिर्ची लग गई और मजहब की दुहाई देते हुए भारतीय खिलाड़ी को बुरा भला कहने लगे। जिसके बाद भारतीय प्रशंसकों ने पाकिस्तानी फैंस को फटकार लगाते हुए कहा कि भाड़ में जाओ तुम लोग। रही बात शमी की तो वो भारत का बेटा है। इसके साथ ही कई प्रशंसकों ने शमी के बारे में यह भी लिखा कि शमी हम आपका इंतजार कर रहे हैं।
यहां देखिए लोगों की प्रतिक्रिया
Thankyou shami bhai ??
— parthhhh (@Sportify07) October 5, 2022
दसहरा की राम राम????
— Vishal Yadav (@VishalS67658431) October 6, 2022
Aapko bhi bahut bahut badhai Shami bhai
— Anadishwar Tripathi (@AnadishwarT) October 6, 2022
आपको भी दशहरा की ढ़ेरो शुभकामनाएं। प्रभु श्री राम आपको अपार सफलता प्रदान करें।।??
— लवकुश ठाकुर (@Lovekus112) October 5, 2022
हार्दिक शुभकामनाएं आपको और आपके पूरे परिवार को भी भगवान श्री राम की कृपा बनी रहे
— S.V #TeamHHB (@Jay_Shri_Ram78) October 5, 2022