newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs AUS 3rd ODI: कब, कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला, जानिए सबकुछ

IND vs AUS 3rd ODI: हम आपको बताने जा रहे हैं कैसे आप भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रहे मुकाबले को लाइव घर बैठे-बैठे देख पाएंगे। इसके साथ ही चलिए आपको बताते हैं मैच से जुड़ी हर खास बात…

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम इस वक्त वनडे सीरीज खेल रही है। तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में अब तक दो मुकाबले हो चुके हैं जिसमें दोनों टीमों (भारत और ऑस्ट्रेलिया) ने एक-एक मुकाबला अपने नाम किया है। दो मुकाबले हो जाने के बाद आज, 22 मार्च 2023 को सीरीज का तीसरा मुकाबला होना है। आज होने जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के इस आखिरी मुकाबले को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट बनी हुई है। दोनों टीमें भी जीत के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरने को तैयार हैं। ये मुकाबला चेन्नई में खेला जाना है लेकिन जो लोग इसे स्टेडियम में नहीं देख सकते उन लोगों को भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको बताने जा रहे हैं कैसे आप भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रहे मुकाबले को लाइव घर बैठे-बैठे देख पाएंगे। इसके साथ ही चलिए आपको बताते हैं मैच से जुड़ी हर खास बात…

कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे मैच को आज, 22 मार्च को चेन्नई (चेपक) के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है।

कितने बजे मुकाबला होगा शुरू

ऑस्ट्रेलिया और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच होने जा रहा ये मुकाबला दोपहर 1:30 बजे से शुरू होना है। आधा घंटे पहले यानी 1 बजे टॉस होगा।

India vs Aus

कहां देख पाएंगे मैच

आप अगर स्टेडियम पर मुकाबला नहीं देख पा रहे हैं तो आप इसे स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव देख सकते हैं। स्टार स्पोर्ट्स के दूसरे चैनलों पर भी आपको मैच देखने की सुविधा मिलेगी।

लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी

अगर आप मोबाइल पर ही भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रहे इस मुकाबले को देखना चाहते हैं तो आप इसे डिजनी+हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।

IND vs AUS 3rd ODI.

ऐसी है दोनों टीमों की स्क्वाड

टीम इंडिया

कप्तान- रोहित शर्मा

हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, विराट कोहली, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट।

टीम ऑस्ट्रेलिया

कप्तान- स्टीव स्मिथ

कैमरून ग्रीन, जोस इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, नाथन एलिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्योयनिस, मिचेल मार्श, एश्टन एगर, एडम जम्पा, सीन एबॉट, एलेक्स कैरी।