newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India vs New Zealand, World Cup 2023 Semi Final: ‘मुझे याद है, जब तुम्हारा मजाक बनाया गया था’, विराट ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड, तो क्रिकेट के भगवान ने याद किया वर्षों पुराना किस्सा

India vs New Zealand, World Cup 2023 Semi Final: न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान विराट ने शतक जड़कर वनडे इतिहास में 50 शतक जड़े हैं, जिस पर अब सचिन तेंदुलकर ने भी प्रतिक्रिया देकर विराट को बधाई दी है। सचिन ने कहा कि, ‘जब मैं पहली बार आपसे भारतीय ड्रेसिंग रूम में मिला था, तो टीम के अन्य साथियों ने आपके साथ मेरे पैर छूने का मज़ाक उड़ाया था। मैं उस दिन अपनी हँसी नहीं रोक सका।

नई दिल्ली। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज भारतीय बल्लेबाजों ने ऐसी दहाड़ मारी कि विरोधी टीम न्यूजीलैंड के खेमे में खलबली मच गई। जैसे ही रोहित शर्मा ने अपने बल्ले से रनों की बरसात की तो कीविडों के लड़कों का मुंह उतर गया। पहले पावर-प्ले में ही रोहित शर्मा की आतिशी पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 84 रन का स्कोर खड़ा हो गया था, जो कि रन रेट के लिहाज से काफी अच्छा स्कोर माना जाता है। महज 27 गेंदों में ही रोहित शर्मा ने 47 रन ठोक डाले, लेकिन बाद में ना जाने उन्हें किसकी नजर लग गई कि बड़ा शॉट लगाने के वजह से वो केन विलयमसन को कैच दे बैठे, जिसकी वजह से वो हॉफ सेंचुरी बनाने से भी चूक गए। इसके बाद उनकी जगह पर विराट कोहली ने मोर्चा संभाला तो उन्होंने रोहित के नक्शे कदमों पर चलते हुए अपने बल्ले से जिस तरह से रनों की बरसात की, उससे न्यूजीलैंड के खेमे में खलबली मच गई।

न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान विराट ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का एक नहीं, बल्कि दो-दो रिकॉर्ड ध्वस्त कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। पहले तो विराट ने 674 रन बनाकर सचिन तेंदुलकर का 20 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप में सचिन ने जहां 673 रन बनाए हैं, तो वहीं विराट ने 674 रन बनाकर उनके इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। इसके बाद उन्होंने सेंचुरी मारने के मामले में क्रिेकेट के भगवान का रिकॉर्ड तोड़ दिया। ध्यान दें, वनडे इतिहास में सचिन ने जहां 49 शतक जड़े हैं, तो वहीं विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़कर सचिन का यह रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया।

न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान विराट ने शतक जड़कर वनडे इतिहास में 50 शतक जड़े हैं, जिस पर अब सचिन तेंदुलकर ने भी प्रतिक्रिया देकर विराट को बधाई दी है। सचिन ने कहा कि, ‘जब मैं पहली बार आपसे भारतीय ड्रेसिंग रूम में मिला था, तो टीम के अन्य साथियों ने आपके साथ मेरे पैर छूने का मज़ाक उड़ाया था। मैं उस दिन अपनी हँसी नहीं रोक सका। लेकिन जल्द ही, आपने अपने जुनून और कौशल से मेरे दिल को छू लिया। मैं बहुत खुश हूं कि वह युवा लड़का एक ‘विराट’ खिलाड़ी बन गया है।’ मुझे इससे ज्यादा खुशी नहीं हो सकती कि एक भारतीय ने मेरा रिकॉर्ड तोड़ा। और इसे सबसे बड़े मंच पर – विश्व कप सेमीफाइनल में – और अपने घरेलू मैदान पर करना सोने पर सुहागा है।

सनद रहे कि आज से कई साल पहले मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में सलमान खान ने सचिन तेंदुलकर से सवाल किया था कि क्या आपको लगता है कि टीम इंडिया में ऐसा कोई खिलाड़ी है, जो कि आपके रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकता है?, तो इस पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली का नाम लिया था।