नई दिल्ली। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 में भारत की हार के बाद कहां पर हैं? जिन लोगों को यह सवाल परेशान कर रहा है, उन लोगों के लिए ये ख़बर बड़े ही काम की है, क्योंकि इसमें हम आपको रोहित शर्मा के बारे में ही बताने जा रहे हैं कि आखिर वो आज कल कहां पर है?, तो आपको बता दें कि वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को मिली हार के बाद रोहित विदेश में अपनी फैमिली के साथ फॉरेन टूर पर गए हैं। जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं। इन तस्वीरों में आप रोहित शर्मा को उनकी पत्नी रितिका के कांधों पर हाथ डाले देख सकते हैं। तस्वीर को देखकर मालूम पड़ता है कि वो विदेश में किसी घूमने गए हैं।
इस तस्वीर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं। कुल मिलाकर सभी लोग रोहित के हमेशा खुश होने की कामना कर रहे हैं। आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया सभी 10 मैचों में विजयी रही थी, लेकिन फाइनल में आकर उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था, जिससे पूरा देश मायूस हो गया था। इतना ही नहीं, इस हार के बाद रोहित शर्मा खुद मैदान में रोते हुए भी दिखे थे। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई।
इसके बाद लोगों ने उनकी तस्वीरों पर प्रतिक्रिया देकर उनकी हौसला अफजाई की। रोहित के अलावा इस हार के बाद मोहम्मद सिराज भी रोते हुए दिखे। उधर, पीएम मोदी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को मिली हार के बाद खिलाड़ियों से मिलने पहुंचे। जहां उन्होंने मोहम्मद शमी को गले से लगाकर न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके प्रदर्शन की तारीफ की। फिलहाल, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 का मुकाबला चल रहा है। ऐसे में आगामी दिनों में किस टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।