newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Cricket Matches Venue In 2028 Olympics : 2028 ओलंपिक में कहां खेले जाएंगे क्रिकेट के मुकाबले? आईसीसी ने बताया वेन्यू

Cricket Matches Venue In 2028 Olympics : हाल ही में 10 अप्रैल को इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने को लेकर मंजूरी दी थी। ओलंपिक में टी20 फॉर्मेट में क्रिकेट मैच खेले जाएंगे। पुरुष और महिला वर्ग की 6-6 क्रिकेट टीमों को शामिल किया जाएगा। हर टीम अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर सकेगी।

नई दिल्ली। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि साल 2028 में अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर में होने वाले ओलंपिक में इस बार क्रिकेट को भी शामिल किया गया है। इसी को लेकर अब एक और अपडेट सामने आया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने अब इस बात की जानकारी दी है कि ओलंपिक में क्रिकेट के मैच कहां खेले जाएंगे। आईसीसी के मुताबिक दक्षिणी कैलिफोर्निया में पोमोना के फेयरग्राउंड में क्रिकेट के मुकाबले आयोजित होंगे। यहां क्रिकेट के लिए अस्थाई स्टेडियम बनाया जाएगा। लॉस एंजिलिस से इस जगह की दूरी लगभग 50 किलोमीटर के आसपास है। आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने वेन्यू का ऐलान करते हुए कहा कि यह क्रिकेट को ग्लोबल स्टेज पर ले जाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

आपको बता दें कि 128 साल बाद ओलंपिक प्रतिस्पर्धा में क्रिकेट को फिर से शामिल किया गया है। इससे पहले वर्ष 1900 में हुए ओलंपिक में आखिरी बार क्रिकेट को रखा गया था जहां फ्रांस और ग्रेट ब्रिटेन की टीमों के बीच मैच हुआ था। ओलंपिक में टी20 फॉर्मेट में क्रिकेट मैच खेले जाएंगे। पुरुष और महिला वर्ग की 6-6 क्रिकेट टीमों को शामिल किया जाएगा। हर टीम अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर सकेगी। अब सभी यह जानने के इच्छुक हैं कि ओलंपिक के लिए क्रिकेट टीमों का चयन किस आधार पर किया जाएगा।

यूएसए को ओलंपिक की मेजबानी का फायदा मिल सकता है और उसकी क्रिकेट टीम को सीधे एंट्री मिलने की उम्मीद है। बता दें कि क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने के लिए काफी लंबे समय से मांग उठ रही थी। हाल ही में 10 अप्रैल को इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने को लेकर मंजूरी दी थी। इससे बाद से ही मैचों के वेन्यू कहां होंगे, टीमों के चयन और उससे जुड़ी तमाम बातों को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में उत्सुकता है।