
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) जारी है। इस लीग का आज 27 वां मुकाबला 20 अप्रैल 2023 को खेला जाना है। आज दो मुकाबले आईपीएल में खेले जाने हैं। पहला मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाला है। वहीं, दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा। आज गुरुवार, 20 अप्रैल को होने जा रहे पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की टीम आमने-सामने मैदान में होगी। इस मुकाबले में एक शिखर धवन अपनी टीम (पंजाब किंग्स) के साथ पूरे जोश में नजर आएंगे। तो वहीं, संभावनाएं जताई जा रही है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच से पहले अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकती है। चलिए अब आपको बताते हैं कैसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और कब-कहां खेला जाएगा ये मुकाबला…
दोनों में कौन सी टीम है ज्यादा मजबूत
आज होने जा रहे इस मुकाबले में मौजूदा दोनों टीम में एक से बढ़कर एक है लेकिन अगर दोनों टीमों में से मजबूत टीम की बात करें तो शिखर धवन की टीम (पंजाब किंग्स) के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर भारी पड़ने की उम्मीद है। अब तक आईपीएल लीग में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 30 मुकाबले हुए हैं। इन मुकाबलों में से 17 मुकाबलों में पंजाब किंग्स को जीत मिली है। तो वहीं, 13 मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सफलता मिली है।
कब और कहां होगा ये मुकाबला
बात इस मुकाबले की करें तो ये मुकाबला आज दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा और आधे घंटे पहले यानी 3:00 बजे मैच के लिए टॉस होगा। इस मुकाबले को मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में होना है। तो आप इसे स्टेडियम में जाकर देख सकते हैं।
कैसी है दोनों की संभावित प्लेइंग इलेवन
अगर पंजाब किंग्स की टीम पहले गेंदबाजी के लिए उतरती है तो ऐसी होगी संभावित प्लेइंग-11
शिखर धवन (कप्तान) प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह.
अगर पंजाब किंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए उतरती है तो ऐसी होगी संभावित प्लेइंग-11
शिखर धवन मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर.
PBKS इम्पैक्ट प्लेयर्स: प्रभसिमरन सिंह/राहुल चाहर
अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए उतरती है तो ऐसी होगी संभावित प्लेइंग-11
फॉफ-डू-प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, वायने पार्नेल, मोहम्मद सिराज.
अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पहले गेंदबाजी के लिए उतरती है तो ऐसी होगी संभावित प्लेइंग-11
फाफ-डू-प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, वायने पार्नेल, विजय कुमार विशाक, मोहम्मद सिराज.
RCB इम्पैक्ट प्लेयर्स: सुयश प्रभुदेसाई/विजय कुमार विशाक