newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

World Cup 2023, IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ किसे मिला ‘फील्डर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड, Watch VIDEO

World Cup 2023, IND vs NZ: वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें खुलासा किया गया है कि आखिर फील्डर ऑफ द मैच का खिताब किसे दिया गया। बता दें कि यह खिताब श्रेयस अय्यर को दिया गया है, जिसका वीडियो अभी सोशल मीडिया पर साझा किया गया है।

नई दिल्ली। आखिरकार भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में 20 साल के हार के तिलिस्म को ध्वस्त कर ही दिया। कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हार का स्वाद चखाया। धर्मशाला स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और विरोधी टीम न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यजीलैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर भारत को 274 रनों का लक्ष्य दिया।

shami

न्यूजीलैंड की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे रचिंद्र रविंद्र भारत के लिए काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने बल्ले से 74 रन ठोके, लेकिन बाद में उन्हें मोहम्मद शमी ने अपनी फिरकी में फंसाकर चलता किया। पिछले चार मैचों में बाहर चल रहे मोहम्मद शमी ने चार पांच विकेट लेकर कप्तान रोहित शर्मा को यह एहसास दिलाया कि वो टीम के लिए कितने जरूरी हैं। उधर, गेंदबाज डिपार्टमेंट में मोहम्मद शमी के अलावा मोहम्मद सिराज भी टीम इंडिया के लिए काफी उपयोगी साबित हुए।

उधर, मैच के दौरान कई ऐसे प्रसंग रहे, जो कि कल पूरे दिन सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहे। खासकर जिस तरह से रविंद्र ज़डेजा ने मोहम्मद शमी की गेंद पर रचिंद्र रविंद्र का लड्ड् जैसा कैच टपका दिया, जो कि बाद में टीम इंडिया के लिए महंगे साबित हुए। वो गनीमत रही कि मोहम्मद शमी टीम इंडिया के लिए संकटमोचक साबित हुए। उन्होंने 5 विकेट चटकाकर विरोधी टीम पर दबाव बनाया। वहीं, जड्डू द्वारा लड्डू जैसा कैच छोड़ने पर उनकी विधायक पत्नी रिवाबा का रिएक्शन कल पूरे दिन सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा जिस पर लोगों ने काफी मजेदार रिएक्शन दिए।

वहीं, दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर की फील्डिंग भी काफी सुर्खियों में रही। उन्होंने मोहम्मद सिराज की गेंद पर चीते की तरह बैटर डेवोन कॉन्वे का कैच पकड़ा, जिसके बाद उन्होंने मैच में इशारों-इशारों पर खुद को फील्डर ऑफ द मैच का खिताब दिए जाने का संकेत भी दिया, जिस पर मैच देख रहे प्रबंधक मुस्कुराने लगे। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से मैच में अच्छी फील्डिंग करने वाले खिलाड़ियों को फील्डिर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया जाता है। ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि वे उत्साहित हों। वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें खुलासा किया गया है कि आखिर फील्डर ऑफ द मैच का खिताब किसे दिया गया। बता दें कि यह खिताब श्रेयस अय्यर को दिया गया है, जिसका वीडियो अभी सोशल मीडिया पर साझा किया गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के नाम तारीफ के कसीदे भी पढ़े गए। वहीं, वर्ल्ड कप का 22वां मुकाबला खेला जाना है। यह मुकाबला पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच है। ऐसे में आज कौन जीत का पताका फहराता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। हालांकि, पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की कप्तानी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। बहरहाल, ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तानी खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसा रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।