newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Who is Siddharth Sharma: कौन हैं 28 वर्षीय क्रिकेटर सिद्धार्थ शर्मा, जिनका बीमारी के बाद हुआ निधन

Who is Siddharth Sharma: 28 वर्षीय सिद्धात हिमाचल प्रदेश के उना जिले के रहने वाले थे। उन्होंने कई मैचों में अपनी अप्रतिम प्रतिभा से सभी को वाकिफ कराया था। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में भी अपने बल्ले का जौहर का दिखाकर सभी के होश फाख्ता कर दिए थे।

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के क्रिकेटर सिद्धार्थ शर्मा का निधन हो गया है। उनके निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर है। दरअसल, सिद्धार्थ काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती भी करवाया गया था। हालांकि, बीते दिनों उनके स्वास्थ्य में सुधर देखने को मिला था, लेकिन बाद में उनका स्वास्थ्य ज्यादा बिगड़ गया। बता दें कि उन्होंने गुजरात के वडोदरा में अंतिम सांस ली। वे मैच खेलने वडोदरा गए थे। जहां उनकी तबीयत एकाएक बिगड़ गई, जिसके बाद टीम प्रबंधकों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन वहां उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।

28 वर्षीय सिद्धार्थ हिमाचल प्रदेश के उना जिले के रहने वाले थे। उन्होंने कई मैचों में अपनी अप्रतिम प्रतिभा से सभी को वाकिफ कराया था। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में भी अपने बल्ले का जौहर का दिखाकर सभी के होश फाख्ता कर दिए थे। बता दें कि सिद्धार्थ के नाजुक होते स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें वेंटिलेटर पर भी रखा गया था, लेकिन अफसोस वहां भी उनके स्वास्थ्य में किसी भी प्रकार का सुधार देखने को नहीं मिला।

क्रिकेट जगत में शोक की लहर

ध्यान रहे कि सिद्धार्थ के निधन से क्रिकेट प्रशंसकों के बीच शोक की लहर है। आपको बता दें कि सिद्धार्थ शर्मा के निधन की जानकारी केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सार्वजनिक की है। सिद्धार्थ के निधन पर राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ट्वीट कर दी।

इन लोगों ने व्यक्ति की संवेदना

आपको बता दें कि क्रिकेटर सिद्धार्थ शर्मा के निधन पर आईपीएल के चेयरमैन अरूण धूमल, सीएम सुखविंदर सिंह सक्खू, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, विधायक सतपाल सिंह सत्ती, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र शर्मा सहित अन्य लोगों ने शोक जताया है। इसके अलावा क्रिकेट प्रशंसकों के बीच भी सिद्धार्थ शर्मा के निधन से शोक की लहर है। सभी अपने अजीज खिलाड़ी के यूं चले जाने से दुखी हैं। यकीनन, हम सभी को सिद्धार्थ शर्मा खूब याद आएंगे।