
नई दिल्ली। आईपीएल के दौरान इस बार कई नए खिलाड़ियों को मौका मिला है। इस बार फैंस जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर को आईपीएल में खेलते हुए देखना चाहते थे। हालांकि, बुमराह को अपनी चोट के कारण इस बार आईपीएल से हाथ धोना पड़ा। वहीं जोफ्रा बीच आईपीएल से बाहर हो गए। अब ऐसे में मुंबई इंडियंस के लिए कुछ कर दिखाने के लिए कई खिलाड़ियों के पास सुनहरा मौका आया, जिसमें आकाश मधवाल ने इस मौके को धर दबोचा और अपने आईपीएल डेब्यू में शानदार पारी के साथ कप्तान रोहित शर्मा के साथ फैंस को भी खुश कर दिया। चलिए अब हम आपको बताते है इस बार आईपीएल में डेब्यू करने वाले आकाश मधवाल कौन है जो कि मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे है।
आकाश मधवाल का जन्म
आकाश मधवाल एक भारतीय क्रिकेटर हैं। इनका जन्म 25 नवंबर 1993 को उत्तराखंड राज्य के रुड़की शहर में हुआ था। आकाश ने इस बार आईपीएल में डेब्यू किया और मुंबई टीम के लिए खेले हैं। अपने डेब्यू के बाद से ही आकाश ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी और कई लोगों के दिल जीते। हालांकि, आकाश को वो लाइमलाइट नहीं मिली जो कि उनको लखनऊ के एलिमिनेटर मैच में मिली थी। इन्होंने इस मैच में 5 रन खर्च किए और साथ ही 5 विकेट भी लिए। 29 साल के आकाश ने अपनी टीम के लिए हर मुमकिन प्रयास किया। टी20 के मैच में इस तरह के प्रदर्शन की आस हर किसी को रहती है क्योंकि ये टीम और फैंस दोनों के लिए अच्छा होता है।
2019 में ट्रॉयल्स के लिए गए थे खिलाड़ी
आकाश मधवाल अभी नए खिलाड़ी ही है। इन्होंने 24 साल की उम्र में केवल टेनिस बॉल क्रिकेट ही खेला है। वसीम जाफर ने ही इस हीरे की तलाश की थी उन्होंने ही आकाश को उत्तराखंड की कोचिंग करते हुए देखा था जब वह इनकी गेंदबाजी से काफी प्रभावित हुए थे। मधवाल साल 2019 में ट्रॉयल्स के लिए गए थे और इन्हें उत्तराखंड का कप्तान भी बनाया गया था।
मधवाल ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है, इंजीनियरिंग की डिग्री के बाद खिलाड़ी को क्रिकेटर बनना था और इन्होंने अपने मन की सुनी और अपने पैशन को फॉलो करने के लिए क्रिकेट में आ गए।