newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Who is Rachin Ravindra: कौन हैं रचिन रविंद्र, जिसने विश्व कप 2023 के पहले मैच में रचा इतिहास, सचिन-द्रविड़ से है खास संबंध

Who is Rachin Ravindra: रचिन रवींद्र 23 साल के ऑलराउंडर हैं जो न्यूजीलैंड की तरफ से खेलते हैं। रचिन रविंद्र का जन्म 18 नवंबर 1999 में वेलिंग्टन में हुआ था। उनके पिता बेंगलुरु से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता रवि कृष्णमूर्ति एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, जो 90 के दशक में अपने परिवार के साथ न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गए थे। रचिन के पिता रवि को क्रिकेट में शुरू से काफी दिलचस्पी रही है वो राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर के बहुत बड़े फैन भी रहे हैं।

नई दिल्ली। क्रिकेट के महाकुंभ कहे जाने आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का आगाज 05 अक्टूबर से हो गया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की हवा निकालकर रख दी। पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 282 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। महज 10 रन पर कीवी टीम का पहला विकेट गिरा। जिसके बाद इंग्लैंड के लिए खौफ का मंजर बनकर आए रचिन रविंद्र ने डेवोन कॉनवे के साथ मिलकर विश्व चैंपियन रही इंग्लैंड टीम को हवा तक नहीं लगने दी। दोनों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को आसानी से विश्व कप के पहले मैच में जीत दिला दी। न्यूजीलैंड ने इंग्लिश टीम को 9 विकेट से रौंद डाला। इस मैच में रचिन ने नाबाद 123 और डेवोन कॉनवे ने 152 रन बनाए।

Rachin Ravindra

लेकिन इस मैच के बाद सबसे ज्यादा अगर किसी व्यक्ति कि चर्चा हो रही तो वो है रचिन रविंद्र जो भारतीय मूल के है। उन्होंने पहले वर्ल्ड कप मैच में गर्दा ही उड़ा दिया है और अब लोगो में  काफी उत्सुकता है इस खिलाडी के बारे में जानने की। आइए आपको रचिन रविंद्र की सारी कुंडली के बारे में विस्तार से बताते हैं। रचिन रवींद्र 23 साल के ऑलराउंडर हैं जो न्यूजीलैंड की तरफ से खेलते हैं। रचिन रविंद्र का जन्म 18 नवंबर 1999 में वेलिंग्टन में हुआ था। उनके पिता बेंगलुरु से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता रवि कृष्णमूर्ति एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, जो 90 के दशक में अपने परिवार के साथ न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गए थे। रचिन के पिता रवि को क्रिकेट में शुरू से काफी दिलचस्पी रही है वो राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर के बहुत बड़े फैन भी रहे हैं। साल 1999 में जब रचिन का जन्म हुआ, तो रवि जो की उनके पिता है उन्होंने राहुल के ‘र’ और सचिन के ‘चिन’ को मिलाकर नाम रखने का फैसला किया। इस तरह इस 23 वर्षीय क्रिकेटर का नाम रचिन पड़ गया। रचिन को बचपन से ही क्रिकेट पसंद था।

रचिन ने पहले अंडर-19 क्रिकेट खेली और फिर नेशनल क्रिकेट टीम में जगह बनाई। आपको बता दें इस खिलाड़ी ने इसी साल सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया। रचिन रविंद्र  ने कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि मेरी बल्लेबाजी के आदर्श सचिन हैं और बचपन से ही मैं उन्हें देखकर सीखता आया हूं।

&