newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Who is Ramesh Kumar: कौन हैं रमेश कुमार, जिन्हें बिना प्रोफेशनल क्रिकेट खेले ही IPL में KKR ने खरीदा

Who is Ramesh Kumar:रमेश कुमार टेनिस बॉल क्रिकेट का बड़ा नाम हैं और वहां पर वे सुपरस्टार जैसा दर्जा रखते हैं। खब्बू बल्लेबाज़ और लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज रमेश का अंदाज़ काफी हद तक वेस्टइंडीज़ के ऑल राउंडर सुनील नारायण से मिलता जुलता है, इसीलिए टेनिस बॉल क्रिकेट सर्किट में रमेश कुमार को नारायन जलालाबादिया के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को ट्रायल भी दिया था। गौरतलब है कि रमेश कुमार लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं, वे बॉलिंग भी करते हैं।

नई दिल्ली। इस बार का आईपीएल ऑक्शन काफी अनसुलझा सा रहा, जहां बड़े-बड़े नामी-गिरामी खिलाड़ियों को नीलामी में निराशा हाथ लगी वहीं कुछ खिलाड़ी अचानक से सुर्खियों में आ गए। सुरेश रैना, स्टीव स्मिथ के अलावा और भी बड़े खिलाड़ी जहां फ्रैंचाइजियों के उपेक्षा के शिकार बनें, वहीं ऐसे-ऐसे खिलाड़ी इस बार टीमों के साथ भी जुड़े हैं, जिनके बारे में कोई खास प्रसिद्धी नहीं फैली थी। लेकिन आईपीएल जैसा मंच इसी लिए लोकप्रिय है, यहां रातों-रात खिलाड़ी फर्श से अर्श तक का सफर तय करते हैं। अब रमेश कुमार को ही देख लीजिए, दो दिन पहले तक कौन उन्हें जानता था? और वह प्रसिद्ध भी थें, तो क्षेत्रीय स्तर पर ही। लेकिन जैसे ही केकेआर ने उन्हें अपने टीम में शामिल किया, हर कोई यूट्यूब पर उनकी वीडियो ढूंढ़ रहा है।..आइए उनके बारे में कुछ और जानते हैं।

r5

पंजाब के मानसा जिले से आते हैं रमेश कुमार

रमेश कुमार को लेकर जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक, रमेश कुमार पंजाब के मानसा जिले से आते हैं। IPL 2022 ऑक्शन के दूसरे दिन कोलकाता नाइटराइ़डर्स ने रमेश कुमार नाम के खिलाड़ी को टीम में जब शामिल किया तो,  केकेआर के टेबल पर काफी खुशी देखने को मिली, वहीं बाकी टीमों में हैरानी थी कि आखिर ये खिलाड़ी कौन है,  जिसके लिए कोलकाता नाइटराइडर्स ने दांव लगाया है। शायद आपने भी इससे पहले इस अनजाने से खिलाड़ी का नाम नहीं सुना होगा। दरअसल, रमेश कुमार यू-ट्यूब के स्टार हैं, अब वे 20 लाख रुपये की बेस प्राइस पर IPL में खेलते दिखाई दे सकते हैं, उनका नाम ऑक्शन के दूसरे दिन आखिरी पलों में आया था। हालांकि, उन्होंने प्रोफेशनल लेवल पर अभी तक क्रिकेट नहीं खेला है,  इसलिए उनके बारे में बहुत ज्यादा जानकारी किसी को नहीं है और यही कारण  शायद रहा कि अन्य टीमों के लिए केकेआर का रमेश कुमार पर आईपीएल ऑक्शन में दांव लगाना अनोखा और हैरत भरा फैसला लग रहा था।

ramesh

टेनिस बॉल क्रिकेट में बड़े नाम हैं रमेश

बता दें कि रमेश कुमार टेनिस बॉल क्रिकेट का बड़ा नाम हैं और वहां पर वे सुपरस्टार जैसा दर्जा रखते हैं। खब्बू बल्लेबाज़ और लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज रमेश का अंदाज़ काफी हद तक वेस्टइंडीज़ के ऑल राउंडर सुनील नारायण से मिलता जुलता है, इसीलिए टेनिस बॉल क्रिकेट सर्किट में रमेश कुमार को नारायन जलालाबादिया के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को ट्रायल भी दिया था। गौरतलब है कि रमेश कुमार लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं, वे बॉलिंग भी करते हैं लेकिन बॉलिंग से ज्यादा उनकी बैटिंग सुर्खियां बटोरती है। मेगा ऑक्शन में नीलामी के दूसरे दिन उनका नाम आते ही उनका एक वीडियो यू ट्यूब पर वायरल हुआ जिसमें उन्होंने टेनिस बॉल मैच के दौरान ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 10 गेंदों में ही हाफ सेंचुरी ठोक डाली। शायद यही कारण है कि केकेआर ने उन पर ये दांव लगाया है।