
अहमदाबाद। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गुजरात के बल्लेबाजों में सबकी निगाहें युवा बल्लेबाज और शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल के ऊपर और रिद्धिमान साहा के ऊपर टिकी थी। लेकिन इस बीच एक ऐसा युवा खिलाड़ी तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आया जिसने अपनी तूफानी पारी से सबको हैरान कर दिया, वो नाम है गुजरात के लिए खेलने वाले साईं सुदर्शन। भाई सुदर्शन ने क्या शानदार पारी खेली है इसको आने वाले कई सालों तक याद रखा जाएगा। साई सुदर्शन इस मैच में भले ही शतक से चूक गए, मगर उन्होंने अपनी पारी से महफिल लूट ली। उन्होंने फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 47 गेंद में 96 रन की तूफानी पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने आठ चौका और छह छक्के जड़कर इतिहास रच दिया है।
पिछले सीजन में स्लो बल्लेबाजी के लिए कर दिए गए थे रिटायर्ड हर्ट
बेशक साई सुदर्शन का पिछला सीजन अच्छा नहीं रहा था, लेकिन इस सीजन में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के लिए तमाम ऐसी पारियां खेली हैं जब उन्होंने टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए हैं। और इस मैच में तो चेन्नई के सभी गेंदबाज साईं सुदर्शन के आगे पानी मांगते नजर आए। लग रहा था जैसे एक तरफ से उन्होंने पूरी गुजरात की बल्लेबाजी की कमान को अपने हाथों में संभाल रखा था। उन्होंने शानदार 96 रन की पारी खेली जिसकी बदौलत गुजरात ने 214 रन का एक विशाल लक्ष्य खड़ा किया है। इस सीजन में साईं सुदर्शन का यह दूसरा अर्धशतक है इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने 62 रन की शानदार पारी खेली थी।
96 off just 47 deliveries under tremendous pressure!
A spectacular knock from Sai Sudharsan comes to an end ????
Follow the match ▶️ https://t.co/WsYLvLrRhp#TATAIPL | #Final | #CSKvGT | @sais_1509 pic.twitter.com/m2SLZ7SlH5
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
चेन्नई में हुआ जन्म, खून में शामिल खेल
जानकारी के लिए आपको बता दें कि साइन सुदर्शन का जन्म चेन्नई में हुआ था 21 वर्षीय युवा बल्लेबाज बाएं हाथ से खेलता है और दाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी करता है। उनके खून में खेल है। साई सुदर्शन के पिता एक एथलीट थे जिन्होंने दक्षिण एशियाई खेलों (ढाका) में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जबकि उनकी मां स्टेट लेवल वॉलीबॉल खिलाड़ी रह चुकी हैं। सुदर्शन ने साल 2021-22 के घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तमिलनाडु के लिए डेब्यू किया और उसी सीजन विजय हजारे ट्रॉफी खेला था। फरवरी 2022 में गुजरात टाइटंस ने साई सुदर्शन को आईपीएल नीलामी में 20 लाख रुपये में खरीदा, पिछले साल जब विजय शंकर चोटिल हो गए थे तो उनको टीम में खेलने का मौका मिला था लेकिन बीते सीजन में वह कुछ ज्यादा खास नहीं कर पाए थे। यह सीजन उनके लिए शानदार रहा है।
साईं सुदर्शन का यह सीजन रहा शानदार
आईपीएल सीजन में साईं सुदर्शन ने गुजरात के लिए कई अच्छी पारियां खेली हैं जैसे चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्होंने 22 रन की पारी खेली थी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 62 रन की पारी खेली थी। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 53 रन की पारी खेली थी। पंजाब किंग्स के खिलाफ 19 रन की पारी खेली थी। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 रन की पारी खेली थी। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 47 रन की पारी खेली थी। मुंबई इंडियंस के खिलाफ 43 रन जबकि आज फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्होंने 96 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपने टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया है।