newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Who is Vijay Shankar: कौन हैं विजय शंकर, जिनके एक रनआउट ने गुजरात को मैच जितवा दिया

Who is Vijay Shankar: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में एक ऐसी घटना हो गई, जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।

नई दिल्ली। शनिवार को IPL के दसवें मैच में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से मात दे दी। IPL में गुजरात की ये दूसरी जीत है। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में एक ऐसी घटना हो गई, जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए जब दिल्ली की तरफ से कप्तान ऋषभ पंत और ललित यादव बल्लेबाजी कर रहे थे, तब 12वें ओवर में विजय शंकर की चौथी गेंद को पंत ने लेग साइड में खेला और रन लेने के लिए दौड़ पड़े। तभी अभिनव मनोहर के सीधे थ्रो पर विजय शंकर ने ललित यादव को रन आउट कर दिया। इस पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया, क्योंकि हुआ ये था कि जब गेंद विजय शंकर के पास पहुंची, तब एक बेल्स उनके पैर से गिर गई, जिसके बाद दूसरी बेल्स को विजय शंकर ने रन आउट करते हुए गिराया। इसके बाद अंपायर ने बल्लेबाज को आउट करार दे दिया। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत असमंसज में थे कि विजय शंकर ने स्टंप नहीं उखाड़ा है, इसलिए ललित यादव को रन आउट नहीं दिया जाएगा। पंत ने अंपायर से बात भी की, लेकिन अंपायर ने उन्हें नियम समझा दिया, जिसके बाद ललित यादव को पवेलियन लौटना पड़ा।

इस पूरे वाकये और IPL में लगातार दूसरे मैच में गेंद और बल्ले से फ्लॉप शॉ बरकरार रहने की वजह से ऑल राउंडर विजय शंकर के बारे में सोशल मीडिया पर लोग काफी चर्चा करने लगे। लोग विजय शंकर को उनके पर्फोरमेंस को लेकर ट्रोल कर करने लगे। ऐसे में विजय शंकर सोशल मीडिया के ट्रेंडिंग टॉपिक बन गए और लोग उनके बारे में जानने में भी दिलचस्पी दिखाने लगे।

26 जनवरी 1991 को जन्में विजय ऑलराउंडर हैं। हार्दिक पांड्या की तरह ही वो दाएं हाथ से मीडियम तेज गेंदबाजी करते हैं और सीधे हाथ के आक्रामक बल्लेबाज हैं, उनका नाम सबसे पहले साल 2018 में खेली निदाहास ट्रॉफी के फाइनल मैच से सुर्खियों में आया था जब उन्होंने दिनेश कार्तिक के साथ पिच पर टिककर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। विजय बड़े हिट्स लगाने में माहिर हैं। उन्होंने 41 फर्स्ट क्लास मैचों में 47.70 की औसत के साथ 2099 रन बनाए हैं। लिस्ट-ए करियर को देखें तो विजय के नाम 64 मैचों में 37.53 की औसत से 1539 रन हैं। टी-20 की बात करें तो उन्होंने अभी तक 63 मैचों में की 27.33 की औसत और 128.49 के स्टाइक रेट के साथ 902 रन बनाए हैं। अंतर्राष्ट्रीय टीम के अलावा अगर आईपीएल की बात करें तो विजय शंकर इससे पहले सनराइज़र्स हैदराबाद और दिल्ली डेयरडेविल्स जिसका मौजूदा नाम दिल्ली कैपिटल्स है इनके लिए खेल चुके हैं।