newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Who Will The New Captain Of Indian team in T20? : टी20 क्रिकेट में अब कौन संभालेगा भारतीय टीम की कमान? नए कप्तान के लिए इन खिलाड़ियों के नामों पर हो रही है चर्चा

Who Will The New Captain Of Indian team in T20 In Hindi? : वर्ल्ड कप टी20 फाइनल जीतने के तुरंत बाद ही कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी। इसके अगले दिन रविन्द्र जडेजा ने भी टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। ऐसे में अब टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम के नए कप्तान को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया। टीम के जीतने के तुरंत बाद ही कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी। इसके अगले दिन रविन्द्र जडेजा ने भी टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। ऐसे में अब टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम के नए कप्तान को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। सूत्रों के अनुसार बीसीसीआई जिन खिलाड़ियों के नामों पर चर्चा कर रहा है उसमें कप्तान के लिए सबसे प्रबल दावेदार टीम के मौजूदा उपकप्तान हार्दिक पांड्या को माना रहा है। इसके अतिरिक्त कीपर बैट्समैन ऋषभ पंत, अपने बल्ले से चमक बिखेरने वाले सूर्य कुमार यादव और गेंदबाजी में परचम लहराने वाले जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है।

हार्दिक पांड्या-
हार्दिक पांड्या के पास टी20 मैच खेलने का अच्छा खासा अनुभव है। उन्होंने अभी तक 100 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। हार्दिक ने 16 मैचों में भारत की कप्तानी की है जिसमें 10 मैच टीम इंडिया ने जीते हैं। गुजरात टाइटंस अपने पहले ही सीज़न में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में ही आईपीएल 2022 की चैंपियन टीम बनी थी। वहीं इसके अगले सीजन साल 2023 में भी गुजरात की टीम को हार्दिक फाइनल तक ले गए हालांकि खिताब नहीं जीत सके।

ऋषभ पंत-
ऋषभ पंत विकेट के आगे और पीछे दोनों ही तरफ अपने अच्छे प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। भारत के ताबड़तोड़ बैट्समैन के रूप में पहचान बन चुके पंत ने विकेट कीपिंग में भी झंडे गाड़े हैं। टी20 इंटरनेशनल में ऋषभ ने 74 मैचों मैंच खेले हैं जिसमें 1158 रन बनाए हैं। पंत ने 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी भी की है, जिसमें टीम ने 2 मैच जीते हैं।

सूर्य कुमार यादव-
सूर्य कुमार यादव ने अभी तक टी 20 इंटरनेशनल में 68 मैच खेले हैं जिसमें 2340 रन बनाए हैं। सूर्य ने 7 मैचों में भारत की कप्तानी की है जिसमें 5 भारत ने जीते हैं। वहीं अपनी कप्तानी पारी के दौरान एक मैच में सूर्य शतक भी लगा चुके हैं। वर्ल्ड कप फाइनल में सूर्य के द्वारा पकड़े गए कैच की बदौलत ही मैच का पासा पलट गया और टीम इंडिया जीत गई।

जसप्रीत बुमराह-
भारत के सबसे उम्दा गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अभी तक के करियर में 70 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 89 विकेट चटकाए हैं। बुमराह ने 2 मैचों में भारत की कप्तानी भी की है और दोनों ही मैच जीते हैं। रोहित, विराट और रविन्द्र जडेजा के बाद बुमराह टीम के सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी। कई मैचों में बुमराह अपनी जबर्दस्त गेंदबाजी की बदौलत भारत को जीत दिला चुके हैं।