
नई दिल्ली। हम 2022 के अंतिम मुहाने पर आ चुके हैं। महज एक माह बाद हम 2023 में दस्तक दे चुके होंगे। जिसके बाद सभी क्रिकेट प्रेमियों को आईपीएल का इंतजार रहेगा। हालांकि, आईपीएल की तैयारी अभी से शुरू हो चुकी है। रिटेशन लिस्ट भी जारी की जा चुकी है। जिसमें कई खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, तो कई को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। हम आपको आगे रिटेंशन की पूरी लिस्ट दिखाएंगे, लेकिन उससे पहले आपको हम कुछ बुनियादी बातों के बारे में विस्तार से बता देते हैं। पहले तो यह जान लीजिए कि इस बार हैदराबाद ने केन विलयमसन को रिलीज कर दिया है।
वहीं, पंजाब किंग्स ने मंयक अग्रवाल को बाहर का रास्ता दिखाने में कोई गुरेज नहीं किया। उधर, मुंबई इंडियस से खबर है कि इस बार कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर में शुरू होने वाले मीनी ऑक्शन से पहले रिटेशन लिस्ट जारी कर कई बड़े बदलाव किए गए हैं। ऐसे में आगामी दिनों में आईपीएल में कुछ परिवर्तन देखने को मिलते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।
Locked & loaded for #IPL2023 ??
Presenting our stars for the upcoming season ⭐?#OneFamily #MumbaiIndians pic.twitter.com/lyg8IOFwpT
— Mumbai Indians (@mipaltan) November 15, 2022
मुंबई इंडियंस (MI)– मुंबई इंडियंस ने कीरोन पोलार्ड समेत 13 खिलाड़ियों को रिलीज किया है। वहीं मुंबई ने जेसन बेहरेनडॉर्फ को ट्रेडिंग के जरिए टीम में लिया है।
रिलीज किए गए खिलाड़ी (13): कीरोन पोलार्ड, अनमोलप्रीत सिंह, आर्यन जुयाल, बासिल थम्पी, डेनियल सैम्स, फैबियन एलेन, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडे, मुरुगन राहुल बुद्धी, रिले मेरेडिथ, संजय यादव, टाइमल मिल्स।
ट्रेड प्लेयर्स: जेसन बेहरेनडॉर्फ.
मौजूदा टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), टिम डेविड, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान , कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल.
पर्स में बचे: 20.55 करोड़.
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)– ऑरेन्ज ऑर्मी ने बड़ा कदम उठाते हुए कप्तान केन विलियमसन और निकोलस पूरन को रिलीज कर दिया है.
रिलीज किए गए खिलाड़ी (12): केन विलियमसन, निकोलस पूरन, जगदीश सुचित, प्रियम गर्ग, रविकुमार समर्थ, रोमारियो शेफर्ड, सौरभ दुबे, सीन एबॉट, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, सुशांत मिश्रा, विष्णु विनोद।
मौजूदा टीम: अब्दुल समद, एडेन मार्करम, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, मार्को जानसेन, वॉशिंगटन सुंदर, फजलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन, उमरान मलिक.
पर्स में बचे: 42.25 करोड़.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): टीम ने बड़े नामों में ड्वेन ब्रावो और इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन को रिलीज किया है. वही पिछले सीजन के बाद रॉबिन उथप्पा ने ने संन्यास ले लिया था.
रिलीज किए गए खिलाड़ी (8): ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा, एडम मिल्ने, हरि निशांत, क्रिस जॉर्डन, भगत वर्मा, केएम आसिफ, नारायण जगदीशन.
मौजूदा टीम: एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अंबति रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक सोलंकी, महीष तीक्ष्णा, सिमरजीत सिंह,
पर्स शेष: 20.45 करोड़.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): टीम ने बड़े नामों में ड्वेन ब्रावो और इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन को रिलीज किया है. वही पिछले सीजन के बाद रॉबिन उथप्पा ने संन्यास लिया है।
रिलीज किए गए खिलाड़ी (8): ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा, एडम मिल्ने, हरि निशांत, क्रिस जॉर्डन, भगत वर्मा, केएम आसिफ, नारायण जगदीशन.
मौजूदा टीम: एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अंबति रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक सोलंकी, महीष तीक्ष्णा, सिमरजीत सिंह, दीपक सोलंकी दीक्षाना.
पंजाब किंग्स (PBKS): कुछ दिन पहले इस फ्रेंचाइजी ने शिखर धवन को पहले कप्तान बनाया था. अब उसने पूर्व कप्तान मयंक अग्रवाल को रिलीज कर दिया है.
रिलीज किए गए खिलाड़ी (9): मयंक अग्रवाल, ओडियन स्मिथ, वैभव अरोरा, बेनी हॉवेल, ईशान पोरेल, अंश पटेल, प्रेरक मांकड़, संदीप शर्मा, ऋतिक चटर्जी