
नई दिल्ली। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की शादीशुदा जिंदगी हमेशा से ही सुर्खियों में रही है। सानिया मिर्जा भारत से हैं और शोएब मलिक पाकिस्तान से ऐसे में दोनों की शादी उस वक्त काफी चर्चा में रही थी। इसके अलावा जब ये शादी हो रही थी तब एक महिला ने वहां पहुंच कर दावा किया था कि वो शोएब मलिक की पहली पत्नी है। हालांकि इतना होने के बाद भी दोनों के रिश्ते में कभी दरार नहीं आई। साल 2010 में शादी के बाद 30 अक्टूबर, 2018 को इस कपल ने बेटे इजहान मिर्जा मलिक का स्वागत किया था। हालांकि अब दोनों के तलाक की खबरों ने सोशल मीडिया का पारा बढ़ाया हुआ है।
बता दें, बीते दिनों खबर सामने आई थी कि भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। खबरें थी कि दोनों ने तलाक लेकर अलग होने का फैसला ले लिया है। यहां तक की सानिया मिर्जा ने उस घर के खाली कर दिया जहां वो शोएब मलिक के साथ रहा करती थी। हालांकि तलाक की खबरों पर अब तक न तो सानिया मिर्जा ने कुछ कहा था और न ही शोएब मलिक ने…सभी को इंतजार था कि कब इस कपल की तरफ से इसपर कोई बयान सामने आएगा। अब आखिरकार शोएब मलिक ने सानिया से तलाक की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।
शोएब मलिक ने एक न्यूज़ पोर्टल को तलाक से जुड़े सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि ये उन दोनों का पर्सनल मामला है। वो इस मामले पर किसी को जवाब नहीं देंगे। एक तरह से देखा जाए तो शोएब मलिक ने अपने बयान से साफ कर दिया है कि उन्हें मीडिया में अपने और सानिया के रिलेशनशिप पर चल रही खबरें पसंद नहीं आई है और वो इस बारे में किसी को कुछ नहीं कहेंगे।
आपको बता दें, पाकिस्तानी मीडिया में खबरें हैं कि आयशा उमर के लिए शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा को धोखा दिया है। खबरें हैं कि आयशा उमर के साथ बढ़ती नजदीकियों की वजह से ही शोएब मलिक तलाक लेकर अलग होना चाहते हैं। आयशा उमर एक्ट्रेस होने के साथ ही मॉडल और सिंगर भी है। बीते साल उनका शोएब मलिक के साथ एक बोल्ड फोटोशूट सामने आया था। इस फोटोशूट के सामने आने के बाद से ही दोनों के बीच रिलेशन की खबरें सामने आ रही थी। हालांकि इस खबरों में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाले वक्त में पता चल ही जाएगा…