नई दिल्ली। 16 मार्च से शुरू हो रहे वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की शृंखला का दूसरा टेस्ट मैच बारबाडोस में खेला जाने वाला है। पहले टेस्ट में दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया था, हालांकि मैच ड्रा पर छूटा था। इंग्लैंड के लिए बुरी खबर है कि उसके स्टार तेज गेंदबाज मार्क वुड को टेस्ट शृंखला से बाहर होना पड़ा है। वुड के जगह पर शाकिब महमूद टीम में लाए गए हैं। वेस्टइंडीज टीम को इंग्लैंड काफी लंबे अरसे से उसके घर में नहीं हरा पाया है। देखना होगा कि बारबाडोस में क्या कुछ होता है। उम्मीद है कि दर्शकों को एक अच्छा मैच देखने को मिलेगा।
पिच रिपोर्ट
बारबाडोस की केनिंगटन ओवल की पिच दोनों ही विभाग, बॉलिंग और बैटिंग के लिए समान रूप से सहयोगी रहती है। पिच की सतह काफी निष्पक्ष तरीके से व्यवहार करती है। हालांकि, जैसै-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, स्पिनर्स प्रभावशाली होते जाएंगे।
औसत पहली पारी स्कोर
यहां पहली पारी में औसत स्कोर 274 रनों का रहा है।
संभावित महत्वपूर्ण खिलाड़ी
जेसन होल्डर, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, जो रूट, एन. बॉनर
संभावित ड्रीम इलेवन एकादश
यूं तो फैंटेसी खेलों में हम तमाम वैज्ञानिक तरीका अपनाने के बावजूद भी केवल उम्मीदों पर ही आश्रित होते हैं, फिर भी कभी-कभार वो तरीका हमारी किस्मत को बदल भी सकता है। आपकी सुविधा के लिए हम भी मेहनत करते रहते हैं। तो ये रही आज की हमारी संभावित ड्रीम इलेवन टीम..
जॉनी बेयरस्टॉ, एन. बॉनर, जो रूट(C), जैक क्राउली, डैन लॉरेंस, जेसन होल्डर, क्रिस वोक्स, बेन स्टोक्स(VC), जैक लीच, अलजारी जोजफ, वीरासामी पेरमॉल