newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs ZIM 3rd ODI: क्या भारत करेगी क्लीन स्वीप? जानिए कब, कहां और कैसे देखें तीसरा वनडे

IND vs ZIM: टीम इंडिया ने सीरीज को 2-0 की बढ़त के साथ आगे है। अब सोमवार 22 अगस्त को सीरीज का फाइनल मैच खेला जाना है।

नई दिल्ली। भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। अब तक सीरीज के दो मैच हो चुके हैं। इन दोनों मैचों में भारतीय टीम ने केएल राहुल की कमान में मेजबान जिम्बाब्वे को हराया है। इसके बाद टीम इंडिया ने सीरीज को 2-0 की बढ़त के साथ आगे है। अब सोमवार 22 अगस्त को सीरीज का फाइनल मैच खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच खेले गए दोनों मैच में भारत की युवा टीम ने मेजबान जिम्बाब्वे को एकतरफा मुकाबले में हराया। एक तरफ जहां भारत पहला मुकाबला 10 विकेट से जीता तो वहीं, दसरे मैच में भी भारत को जीतने में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी। इस मैच में जिम्बाब्वे 161 रनों पर ऑलआउट हो गई। इन सब के बाद अब अंतिम मैच में भारतीय टीम के पास क्लीन स्वीप करने का मौका होगा, लेकिन दूसरी तरफ जिम्बाब्वे भी इस मैच को ऐसे ही भारत के हाथों में नहीं जाने देगी। ऐसे में सीरीज के अंतिम मैच के रोमांचक होने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में अब आपको इस मैच की पूरी डिटेल बताते हैं।

team india 2

 

मैच की तारीख 

भारत-जिम्बाब्वे के बीच फाइनल मुकाबला 22 अगस्त 2022 को खेला जाना है।

कहां खेला जाएगा ये मुकाबला? 

यह मैच हरारे स्पोर्टे्स क्लब में खेला जाएगा।

मैच की टाइमिंग

इस मैच को भारतीय समय के अनुसार दोपहर 12.45 बजे से खेला जाएगा। जबकि मैच का टॉस 12.45 में होगा।

कहां प्रसारित होगा प्रासारित होगा? 

इस मैच को डीडी स्पोर्ट्स-1 और सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इसका प्रसारण होगा।

लाइव स्ट्रीमिंग? 

भारत और जिम्बाब्वे के बीच इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग को आप सोनी लिव पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच के पल पल का अपडेट आप NEWSROOMPOST पर भी देख सकते हैं।