नई दिल्ली। भारतीय रेसलर विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक से डिस्क्वालीफाई होने के बाद हर कोई निराश है। अयोग्य करार दिए जाने के बाद विनेश फोगाट की तबियत खराब हो गई और उनको ओलंपिक गेम्स विलेज में पॉलीक्लीनिक में भर्ती कराया गया है। उधर, गृह मंत्री अमित शाह ने विनेश फोगाट का हौसला बढ़ाते हुए कहा है कि वो विजेता बनकर वापसी करेंगी। दूसरी तरफ विनेश फोगाट के चाचा महावीर फोगाट ने देश के लोगों से निराश न होने की अपील करते हुए कहा कि विनेश को चार साल फिर तैयारी कराएंगे और वो अगले ओलंपिक में मेडल लाएगी।
Vinesh Phogat’s setback in the Olympics has certainly broken the hopes of millions of Indians. She has a brilliant sporting career, shining with the glory of defeating the world champion. This misfortune is merely an exception in her trailblazing career, from which I am sure she…
— Amit Shah (@AmitShah) August 7, 2024
गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, ओलंपिक में विनेश फोगाट की हार ने करोड़ों भारतीयों की उम्मीदें जरूर तोड़ दी हैं मगर उनका खेल करियर शानदार है, जो विश्व चैंपियन को हराने के गौरव से चमक रहा है। यह दुर्भाग्य विनेश के अग्रणी करियर में एक अपवाद मात्र है और मुझे यकीन है कि वह हमेशा की तरह विजेता बनकर वापसी करेगी। हमारी शुभकामनाएं और समर्थन हमेशा उनके साथ है। इससे पहले पीएम मोदी ने भी विनेश को ढांढस बंधाते हुए उनको विजेताओं की विजेता करार दिया है।
#WATCH | On Indian wrestler Vinesh Phogat’s disqualification from #ParisOlympics2024, her uncle Mahavir Phogat says, “I have nothing to say. The entire country has expected Gold… Rules are there but if a wrestler is 50-100 grams overweight they are usually allowed to play. I… pic.twitter.com/h7vfnJ8ZuH
— ANI (@ANI) August 7, 2024
दूसरी तरफ, विनेश फोगाट के चाचा महावीर फोगाट ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा विनेश फोगाट को डिस्क्वालीफाई किए जाने के फैसले से निराश जरूर हैं लेकिन उनका हौसला अब भी बरकरार है। उन्होंने कहा कि हम विनेश को फिर चार साल तैयारी कराएंगे और गोल्ड जीतने का जो सपना पेरिस ओलंपिक में अधूरा रह गया वो अगले ओलंपिक में पूरा होगा। विनेश के डिस्क्वालीफाई होने पर महावीर फोगाट बोले, अब कहने के लिए कुछ बचा नहीं है। पूरे देश को गोल्ड की उम्मीद थी, लेकिन नियम तो नियम हैं। मैं देश के लोगों से कहूंगा कि वे निराश न हों, विनेश दिन वह पदक जरूर लाएगी, मैं उसे अगले ओलंपिक के लिए तैयार करूंगा।