newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs AUS 1st T20: क्या आज रोहित की सेना कंगारुओं पर पड़ेगी भारी, जानिए क्या है समीकरण

IND vs AUS: इसके बाद एक बार फिर से दुनिया के सामने भारतीय टीम की कमजोर गेंदबाजी उजागर हुई। आज भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा मैच होने वाला है। ऐसे में आज एक बार फिर से फैंस व टीम मैनेजमेंट की गेंदबाजों पर खासी नजर रहने वाली है। 

नई दिल्ली। एशिया कप के बाद टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी खराब प्रदर्शन जारी है। 20 सितंबर को सीरीज का पहला मैच खेला गया। इस मैच में एक बार फिर से भारतीय टीम की कमजोर गेंदबाजी दुनिया के सामने उजागर हो गई। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के 3 मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विरोधी टीम के खिलाफ 209 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। लेकिन इस लक्ष्य को भी भारतीय गेंदबाज बचाने में नाकामयाब रहे। इसके बाद एक बार फिर से दुनिया के सामने भारतीय टीम की कमजोर गेंदबाजी उजागर हुई। आज भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा मैच होने वाला है। ऐसे में आज एक बार फिर से फैंस व टीम मैनेजमेंट की गेंदबाजों पर खासी नजर रहने वाली है।

बल्लेबाजी रही शानदार

हालांकि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच हार गई हो, लेकिन बल्लेबाजी के रूप में टीम इंडिया ने अपनी मजबूती को दिखाया। सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम खराब शुरुआत के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को 209 रनों का लक्ष्य दे दिया। भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने बनाए। हार्दिक ने 30 गेंदों पर 70 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल ने भी इस मैच में 50 का आंकड़ा पार किया। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी टीम के लिए उपयोगी रन बनाए। इस मैच में बल्लेबाजी के लिहाज से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली पर फैंस की नजर रहने वाली है।

गेंदबाजी रही फेल

एशिया कप 2022 से भारतीय टीम की कमजोर गेंदबाजी टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी बनी हुई है। एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ भी भारतीय टीम 170 से उपर का स्कोर बचाने में नाकामयाब हुई थी। अब इसके बाद हर्षल और बुमराह की वापसी के बाद सबको उम्मीद थी कि भारतीय टीम का गेंदबाजी क्रम मजबूत होगा, लेकिन ऐसा हो न सका। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के साथ पहले मैच में टीम मैनेजमेंट ने जसप्रीत बुमराह को आराम दिया था। लेकिन हर्षल पटेल और मोहम्मद शमी की जगह टीम में खेल रहे उमेश यादव को मौका दिया गया। हर्षल, भुवनेश्वर और उमेश यादव की तिकड़ी भी 208 रनों को नहीं बचा सकी।