
नई दिल्ली। एशिया कप 2022 में भारतीय टीम का सफर पहले ही खत्म हो चुका है। अब पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम आने वाली 11 अगस्त को एक दूसरे के साथ दो-दो हाथ करती हुई दिखाई देंगी। बीते कल यानी 9 अगस्त को दोनों टीमों के बीच फाइनल का ड्रेस रिहर्सल मैच खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान की टीम को श्रीलंकाई टीम ने शिकस्त दी। दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया ये मुकाबला लो स्कोरिंग मैच रहा। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम को 122 रनों का टारगेट दिया। इस लक्ष्य को श्रीलंका की टीम ने 18 बॉल शेष रहते हुए हासिल कर लिया। एक हिसाब से देखा जाए तो श्रीलंका की टीम ने इस मैच को एकतरफा बना दिया। पहले गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाजों को पेवेलियन का रास्ता दिखाया। उसके बल्लेबाजी में पाकिस्तान की टीम ने 5 विकेट रहते पाकिस्तान की टीम को धूल चटाई।
Lions go marching on and on! ?
Sri Lanka finish the super 4 round of the #AsiaCup2022 UNBEATEN! ????
That’s a great birthday present for skipper Dasun Shanaka! ?#RoaringForGlory #SLvPAK pic.twitter.com/8OFZN3W5Yb
— Sri Lanka Cricket ?? (@OfficialSLC) September 9, 2022
वनिंदु हसरंगा बने मैच के हीरो
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले गए इस मैच में दूसरी पारी के 10 ओवर तक यह मैच पाकिस्तान की झोली में जाता दिखा लेकिन जैसे-जैसे वक्त आगे बढ़ा तो ऐसे में श्रीलंका के बल्लेबाजों ने मैच को एकतरफा बना दिया। इस मैच में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान सस्ते में आउट हो गए। हांलाकि कप्तान बाबर आजम ने 30 रन जरूर बनाए, लेकिन ये रन उनकी टीम को जीत दिलाने के लिए काम नहीं आए। पाकिस्तानी पूरी पारी की बात करे तो रिजवान के आउट होने के बाद ये पूरी तरह से फ्लॉप नजर आई। पाकिस्तान की बल्लेबाजी क्रम को फ्लॉप करने में श्रीलंका के फिरकी गेंदबाज वनिंदु हसरंगा ने अहम भूमिका निभाते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। जबकि महीश तीक्षणा और प्रमोद मदुशन ने 2-2 विकेट लिए।
Brilliant spell by Wanindu Hasaranga ?#RoaringForGlory #SLvPAK pic.twitter.com/pCex19sOW0
— Sri Lanka Cricket ?? (@OfficialSLC) September 9, 2022
पाकिस्तान की हार से एशिया कप 2022 में उनके वैसे तो कोई नुकसान नहीं होगा, लेकिन इस हार से 11 सितंबर को होने वाले फाइनल मैच में जरूर उनका हौंसला टूट सकता है। वहीं, दूसरी तरफ श्रीलंकाई टीम का इस जीत से फाइनल में मुकाबले में उनके मनोबल में यकीनन ही बढ़ोत्तरी होगी। जानकारी के लिए बता दें कि श्रीलंका की टीम को एशिया कप 2022 के पहले मैच में अफगानिस्तान की टीम शिकस्त मिली थी। लेकिन इसके बाद उनकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार मैच जीते और भारत जैसी टीम को हरा कर अपने आप को एक मजबूत टीम के रूप में स्थापित किया।