
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज यानी 28 जनवरी, मंगलवार को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में भी भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का चयन मुश्किल नजर आ रहा है। अब तक खेले गए दोनों मैचों में शमी को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी, और तीसरे टी20 में भी उनके टीम से बाहर रहने की संभावना जताई जा रही है।
14 महीनों बाद वापसी की थी उम्मीद
फैंस को उम्मीद थी कि मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के जरिए करीब 14 महीनों बाद टीम इंडिया में वापसी करेंगे। चोट के कारण लंबे समय से बाहर चल रहे शमी ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला नवंबर 2023 में खेला था। हालांकि, अब तक खेले गए दोनों टी20 मैचों में टीम इंडिया सिर्फ एक मुख्य तेज गेंदबाज के साथ उतरी है और यही रणनीति सफल भी रही है। ऐसे में तीसरे टी20 में भी भारतीय टीम सिर्फ एक तेज गेंदबाज के साथ मैदान में उतर सकती है।
TEAM INDIA IS READY TO SEAL THE T20I SERIES VS ENGLAND. 🇮🇳pic.twitter.com/bW8OvV0060
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 28, 2025
टीम इंडिया को शमी की जरूरत नहीं?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंग्लैंड के खिलाफ इस टी20 सीरीज में टीम इंडिया को मोहम्मद शमी की जरूरत नहीं है। टीम प्रबंधन युवा खिलाड़ियों को मौका देने के पक्ष में है, जिससे शमी का चयन मुश्किल हो सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम मैनेजमेंट तीसरे टी20 में उन्हें मौका देता है या नहीं।
तीसरे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
अगर चेन्नई में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले की प्लेइंग इलेवन को देखा जाए तो टीम इंडिया उसी संयोजन के साथ तीसरे टी20 में उतर सकती है।
संभावित प्लेइंग इलेवन
- संजू सैमसन (विकेटकीपर)
- अभिषेक शर्मा
- सूर्यकुमार यादव (कप्तान)
- तिलक वर्मा
- हार्दिक पंड्या
- ध्रुव जुरेल
- वॉशिंगटन सुंदर
- अक्षर पटेल
- रवि बिश्नोई
- अर्शदीप सिंह
- वरुण चक्रवर्ती