newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BCCI On Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं, सुनिए बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का जवाब

BCCI On Champions Trophy : एशिया कप 2023 की मेजबानी का जिम्मा भी पाकिस्तान को दिया गया था, तब सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए बीसीसीआई ने फैसला किया था कि टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी।

नई दिल्ली। आईसीसी लीग की अगले साल खेली जाने वाली क्रिकेट की चैंपियंस ट्राफी का आयोजन इस बार पाकिस्तान में किया जाना है। पाकिस्तान की मेजबानी की खबर के बाद से भारतीय टीम को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं। प्रशंसकों के मन में ये सवाल है कि क्या भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान के दौरे पर जाएगी? ऐसे में अब इन सवालों को लेकर बीसीसीआई की ओर से जवाब दिया गया है। पाकिस्तान में होने वाली चैंपियन ट्रॉफी पर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का कहना है कि चैंपियन ट्रॉफी के मामले में भारत सरकार हमें जो भी आदेश देगी हम उस आदेश का पालन करेंगे।

बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने कहा, हम अपनी टीम कहीं पर भी तभी भेजते हैं जब भारत सरकार हमें अनुमति देती है तो आगे भी हम भारत सरकार के निर्णय के अनुसार चलेंगे। आपको बता दें कि एशिया कप 2023 की मेजबानी का जिम्मा भी पाकिस्तान को दिया गया था, तब सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए बीसीसीआई ने फैसला किया था कि टीम इंडिया पाकिस्तान जाकर नहीं खेलेगी। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा कि अगर टीम इंडिया एशिया कप खेलने पाकिस्तान का दौरा नहीं करती तो पाकिस्तान टीम भी वनडे विश्व कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए भारत नहीं जाएगी।

वहीं इसी साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर आतंकी खतरे के मुद्दे पर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का कहना है कि जहां तक खतरे की बात है तो सुरक्षा की जिम्मेदारी खेल की मेजबानी करने वाले देश की सुरक्षा एजेंसियों की है। सभी जिम्मेदार लोगों द्वारा हर एहतियात बरती जाएगी, छोटी से छोटी चीजों का ध्यान रखा जाएगा जिससे कहीं भी किसी प्रकार की चूक की गुंजाइश न रह जाए। जहां तक खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा का सवाल है तो उसके लिए जो भी जरूरी कदम होंगे वह उठाएं जाएंगे। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि हमारे लिए खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा सर्वोपरि है। सुरक्षा के मद्देनजर किसी भी प्रकार का कोई कंप्रोमाइज नहीं किया जाएगा।