newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

GT Vs CSK Final Weather Report: क्या मौसम बिगाड़ेगा आईपीएल फाइनल का मजा? देखिए कितने हैं गुजरात बनाम चेन्नई के मैच में बारिश के आसार

Weather Report IPL Final: नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर आज शाम को बादल छाए रहने की संभावना है। जिसके चलते आईपीएल के आखिरी मुकाबले में थोड़ी बाधा उत्पन्न हो सकती है। अगर मैदान पर बारिश होती है, तो उसके बाद जब मैच शुरू होगा तो मैदान पर ड्यू की समस्या भी देखने को मिलेगी जिसके चलते बल्लेबाजों को काफी फायदा होगा जबकि गेंदबाजों को गेंदबाजी करने में मुश्किल होगी।

नई दिल्ली। आईपीएल 2023 में आज फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाना है। इसको लेकर दोनों टीमें लगातार नेट से सेशन में पसीना बहा रही है और आज एक रंगारंग कार्यक्रम के साथ आईपीएल का अंतिम मुकाबला भी खत्म हो जाएगा। युवा जोश से लैस गत वर्ष की विजेता गुजरात टाइटंस हार्दिक पांड्या की कप्तानी में इस मैच को जीतकर एक और खिताब अपने नाम करना चाहेगी, जबकि चार बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग अनुभवी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में एक बार फिर आईपीएल खिताब अपने नाम करने मैदान पर उतरेगी। चेन्नई चाहेगी कि वह मुंबई इंडियंस के 5 आईपीएल खिताब की बराबरी कर ले।

लेकिन मौसम विभाग के अनुसार नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर आज शाम को बादल छाए रहने की संभावना है। जिसके चलते आईपीएल के आखिरी मुकाबले में थोड़ी बाधा उत्पन्न हो सकती है। अगर मैदान पर बारिश होती है, तो उसके बाद जब मैच शुरू होगा तो मैदान पर ड्यू की समस्या भी देखने को मिलेगी जिसके चलते बल्लेबाजों को काफी फायदा होगा जबकि गेंदबाजों को गेंदबाजी करने में मुश्किल होगी।

इसे पहले गुजरात और मुंबई के बीच आईपीएल के दूसरे एलिमिनेटर मुकाबले में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बारिश हुई थी जिसके चलते मैच देरी से शुरू हुआ था। बता दें, AccuWeather’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल 2023 के फाइनल के दिन यानी आज 28 मई, रविवार को बारिश होनी की 40 प्रतिशत संभावना है। आज अहमदाबाद में 2 घटे के लिए बारिश आ सकती है। शाम होते ही बारिश का खतरा बढ़ जाएगा। सूरज डूबते ही हल्की-हल्की बारिश की संभावना बढ़ सकती है।

मैच का वेन्यू और टाइमिंग-
मैच 7:30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जिओसिनेमा पर फ्री में और स्टार स्पोर्ट्स पर भी होगी।

CSK vs GT IPL फाइनल मुकाबले की संभावित प्लेइंग 11

चेन्नई सुपर किंग्स
ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, शिवम दूबे, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, अंबाती रायडू, मोईन अली, एमएस धोनी (विकेटकीपर/ कप्तान), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और मथिशा पथिराना।

गुजरात टाइटंस
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर/दासुन शनाका, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, राशिद खान, मोहम्मद शमी और नूर अहमद।