नई दिल्ली। महेंद्र सिंह धोनी को भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे अच्छे कप्तानों में शुमार किया जाता है। धोनी भारत के इकलौते कप्तान हैं, जिन्होंने भारतीय टीम को आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जितवाई है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान धोनी ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो। लेकिन आज भी दुनिया भर के खिलाड़ी उन्हें अपना आइडल मानते हैं। आईपीएल में देखा गया है कि मैच के बाद कई यंग और अनुभवी खिलाड़ी उनसे अपने खेल को लेकर बात करने जाते हैं और उनकी सलाह की मदद से कई खिलाड़ियों ने अपने टीम को जीत दिलाई है। अभी हाल ही में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को मात दी है और वेस्टइंडीज़ के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी शे होप ने अपनी टीम को जीत दिलाने के बाद एमएस धोनी के बारे में एक ऐसी बात कही है जिसकी अब खूब चर्चा हो रही है।
दरअसल इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज खेली जा रही है। पहले मैच में ‘मैन ऑफ़ द मैच’ रहे कप्तान शे होप ने शानदार शतकीय पारी खेलकर टीम को पहले एकदिसवीय मैच में जीत दिला दी। इसके बाद शे होप ने धोनी से जुड़ी एक बात का खुलासा किया। उन्होंने ने बताया की मेरी कुछ समय पहले धोनी से बात हुई थी तब धोनी ने एक बात कही थी उन्होंने मुझसे कहा कि आपको क्रीज़ पर ज्यादा से ज्यादा समय बीतना चाहिए और ये बात मेरे दिमाग में थी जिसका असर हुआ और आज में अपनी टीम को मैच जीतने में कामयाब रहा।
Shai Hope talking about the advice of MS Dhoni which helped him.
– Thala, an icon!pic.twitter.com/MbMGGaikzp
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 4, 2023
बता दें कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच हुए पहले वनडे में इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवर में 325 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने कप्तान शे होप के शतक के मदद से 48.5 ओवर में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया। शे होप का वनडे में अभी तक का शानदार रिकॉर्ड रहा है।
Shai Hope magnificent hundred:
First 35 balls – 26 runs.
Next 48 balls – 83 runs.pic.twitter.com/mg6SRoPJHB
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 4, 2023
होप ने अभी तक 119 वनडे मैच खेले हैं और उनके नाम 16 शतक और 24 अर्धशतक की मदद से 5,049 रन है। जीत के बाद शे होप ने धोनी के गुरु मंत्र का खुलासा कर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं और अब फैंस एक बार फिर धोनी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।