newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ind Vs Aus First Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पर्थ टेस्ट में किसके साथ ओपनिंग करेंगे यशस्वी जायसवाल? जानिए क्या हो सकती है संभावित प्लेइंग

Ind Vs Aus First Test: रोहित शर्मा को लेकर अपडेट यह है कि वह 24 नवंबर, रविवार के दिन टीम इंडिया को पर्थ में जॉइन करेंगे। इस स्थिति में केएल राहुल को उनकी जगह बतौर ओपनर उतारा जा सकता है। राहुल को पारी की शुरुआत करने का खासा अनुभव है। उन्होंने अब तक भारत के लिए ओपनिंग करते हुए 75 पारियों में 7 शतक और 12 अर्धशतक समेत 2,551 रन बनाए हैं।

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 का पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। इस मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रशंसकों के बीच खासा उत्साह है। हालांकि, टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में नहीं खेलेंगे। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि पर्थ टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करने का जिम्मा कौन संभालेगा? पर्थ की पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए मददगार बाउंस और गति मिलने की संभावना है। ऐसे में भारतीय टीम को गेंदबाजी संयोजन भी सूझबूझ के साथ तैयार करना होगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम दो स्पिनरों के साथ उतरेगी या चार तेज गेंदबाजों के विकल्प को चुनेगी।

केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल करेंगे ओपनिंग?

रोहित शर्मा को लेकर अपडेट यह है कि वह 24 नवंबर, रविवार के दिन टीम इंडिया को पर्थ में जॉइन करेंगे। इस स्थिति में केएल राहुल को उनकी जगह बतौर ओपनर उतारा जा सकता है। राहुल को पारी की शुरुआत करने का खासा अनुभव है। उन्होंने अब तक भारत के लिए ओपनिंग करते हुए 75 पारियों में 7 शतक और 12 अर्धशतक समेत 2,551 रन बनाए हैं।


वहीं, शुभमन गिल की जगह युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को मौका मिल सकता है। पडिक्कल ने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करते हुए 65 रन की शानदार पारी खेली थी। ऐसे में पर्थ टेस्ट में वह अपना दूसरा टेस्ट खेल सकते हैं।

मिडिल ऑर्डर पर भरोसा

टीम इंडिया के चौथे क्रम का जिम्मा हमेशा की तरह विराट कोहली संभालेंगे। मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर और केएस भरत जैसे बल्लेबाजों पर भी नजरें होंगी।

गेंदबाजी कॉम्बिनेशन पर संशय

पर्थ की पिच को देखते हुए भारतीय टीम प्रबंधन गेंदबाजी संयोजन को लेकर अंतिम फैसला लेगा। क्या टीम दो स्पिनरों के साथ उतरेगी, या फिर चार तेज गेंदबाजों के विकल्प को आजमाएगी? इस सवाल का जवाब मैच के दिन ही मिलेगा।