
नई दिल्ली। विश्व कप 2023 में भारतीय टीम शानदार फॉर्म में दिखाई दे रही है। भारत ने अब तक ग्रुप मैच में खेले गए अपने 4 मैचों में शानदार जीत हासिल की है। टीम इंडिया की सेमीफाइनल में पहुंचने की राह भी आसान होती जा रही है। लेकिन इसी बीच भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के साथ होने वाला मैच नहीं खेल पाएंगे। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया एक्स पर हार्दिक की इंजरी पर अपडेट देते हुए इसकी जानकारी दी है। बीसीसीआई ने बताया कि हार्दिक का आराम करने की सलाह दी गई है। जिसकी वजह से उप-कप्तान धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाला मैच नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में विश्व कप के बीच टीम को बड़ा झटका माना जा सकता है।
🚨 NEWS 🚨
Medical Update: Hardik Pandya 🔽 #CWC23 | #TeamIndiahttps://t.co/yiCbi3ng8u
— BCCI (@BCCI) October 20, 2023
कीवी के खिलाफ हार्दिक पांड्या नहीं खेलेंगे मैच-
ज्ञात हो कि विश्व कप में भारत और बांग्लादेश के बीच 19 अक्टूबर को पुणे में मैच खेला गया था। 9 ओवर के में अपने गेंदबाजी के दौरान हार्दिक पांड्या बॉल को रोक रहे थे। तभी उनके बाए टखने में चोट लग गई थी। मैदान पर फिजियो को भी आना पड़ा था। हार्दिक अपना ओवर भी पूरा नहीं कर पाए थे। सिर्फ तीन ही बॉल डाल पाए थे। इसके बाद कप्तान और कोहली के बीच बातचीत हुई और हार्दिक को मैदान से बाहर भेजा गया। इसके बाद रोहित शर्मा ने सबको चौंकते हुए हार्दिक का ओवर पूरा करने के लिए विराट कोहली को गेंद थमा दी।
Virat Kohli the bowler 👀#CWC23 | #INDvBAN pic.twitter.com/KSOfWE5Urx
— ICC (@ICC) October 19, 2023
बता दें कि टीम इंडिया का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ 22 अक्टूबर को होगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला धर्मशाला के स्टेडियम में खेला जाएगा। उपकप्तान हार्दिक पांड्या इस मुकाबला को नहीं खेल पाएंगे। लेकिन लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इंग्लैंड के साथ होने वाले मैच में वो खेलेंगे। भारतीय टीम की असली परीक्षा अब शुरू होगी। टीम इंडिया के अगले मुकाबले बड़ी टीमों के साथ है। पहले न्यूजीलैंड और फिर इंग्लैंड के साथ टीम इंडिया का मुकाबला होना है।
वहीं बांग्लादेश के साथ होने वाले मैच की बात करे तो, बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सामने 257 रन का टारगेट रखा। जिससे भारतीय टीम ने 3 विकेट खोकर 41.3 ओवर में हासिल कर लिया। विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार सेंचुरी लगाई। वहीं शुभमन गिल ने 53 और कप्तना रोहित शर्मा ने 48 रन बनाए। इसके साथ भारत ने विश्व कप में अपनी जीत का चौका भी लगाया। इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और पाकिस्तान को बुरी तरह से हराया था। अब भारत न्यूजीलैंड के साथ होने वाले मैच को भी जीतकर अपने विजयी अभियान जारी रखना चाहेगी।