newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shubman-Sara, World Cup 2023, IND vs NZ semi-final: सेमीफाइनल देखने पहुंचीं सारा, शुभमन ने जड़ा चौका तो खुशी से बजाई ताली

Shubman-Sara , World Cup 2023, IND vs NZ semi-final: दरअसल शुभमन गिल ने फर्ग्यूसन की बॉल पर जोरदार चौका लगाया तो इस दौरान कैमरामैन ने सारा तेंदुलकर फोक्स कर दिया। इसी दौरान सारा गिल ने खुशी से तलाई बजाते हुए दिखी। सोशल मीडिया पर ये फोटो तेजी से वायरल हो रही है। फोटो में देखा जा सकता है कि सारा व्हाइट शर्ट में दिखाई दे रही है।

नई दिल्ली। विश्व कप 2023 में आज पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने  टीम को तेज शुरुआत दी। हालांकि हिटमैन अपना हाफ सेंचुरी लगाने से चूक गए। रोहित शर्मा 47 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें टिम साउथी ने केन विलियमसन के हाथों कैच आउट करवाया। क्रीज पर शुभमन गिल और विराट कोहली मौजूद है। गिल ने अपना अर्धशतक जमाया। विश्व कप में भारत बनाम कीवी टीम का  सेमीफाइनल मुकाबला सारा तेंदुलकर भी देखने पहुंची है। सोशल मीडिया पर सारा की तस्वीर वायरल हो रही है।

sara tendulkar

दरअसल शुभमन गिल ने फर्ग्यूसन की बॉल पर जोरदार चौका लगाया तो इस दौरान कैमरामैन ने सारा तेंदुलकर फोक्स कर दिया। इसी दौरान सारा गिल ने खुशी से तलाई बजाते हुए दिखी। सोशल मीडिया पर ये फोटो तेजी से वायरल हो रही है। फोटो में देखा जा सकता है कि सारा व्हाइट शर्ट में दिखाई दे रही है। हालांकि की सारा के साथ बगल में बैठी मिस्ट्री गर्ल ताली पीट रही है। लोगों जानने की कोशिश की आखिर सारा के साथ बगल में बैठी लड़की कौन है?

सोशल मीडिया पर यूजर्स सारा की फोटो पर प्रतिक्रिया दे रहे है। इससे पहले सारा तेंदुलकर भारत बनाम श्रीलंका का मुकाबला भी देखने पहुंची थी। इस मैच में शुभमन गिल अपना शतक बनाने से चूक गए थे। गिल 92 रन पर आउट हो गए थे। गिल के सेंचुरी से चूकने पर सारा का रिएक्शन भी कैमरा कैद हो गया था वो काफी मायूस नजर आई थी।

यहां देखें लोगों के रिएक्शन-

वहीं भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे विश्व कप का सेमीफाइनल का मुकाबला देखने के लिए शुभमन गिल के माता-पिता भी वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे है।