newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India Vs England Match: वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ भारत का आज महामुकाबला, हार के दबाव से परेशान अंग्रेजों पर 20 साल बाद जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी रोहित सेना

अब तक खेले अपने सभी 5 मैच जीतकर भारत की टीम उत्साह से लबरेज है। भारत की टीम के खिलाड़ी आज होने वाले मैच से तीन दिन पहले ही लखनऊ पहुंच गए थे और वहां नेट्स पर उन्होंने खूब पसीना बहाया है। वहीं, अपने अब तक के 5 मैच में से इंग्लैंड सिर्फ 1 ही जीत सका है और वो अंक तालिका में सबसे नीचे है।

लखनऊ। वर्ल्ड कप क्रिकेट में आज भी भारत का महामुकाबला है। महामुकाबला वाला ये मैच भारत आज दोपहर 2 बजे से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेलेगा। भारत का मैच इंग्लैंड से हैं। अब तक खेले अपने सभी 5 मैच जीतकर भारत की टीम उत्साह से लबरेज है। भारत की टीम के खिलाड़ी आज होने वाले मैच से तीन दिन पहले ही लखनऊ पहुंच गए थे और वहां नेट्स पर उन्होंने खूब पसीना बहाया है। वहीं, अपने अब तक के 5 मैच में से इंग्लैंड सिर्फ 1 ही जीत सका है और वो अंक तालिका में सबसे नीचे है। इंग्लैंड की टीम पिछली बार वर्ल्ड कप की विजेता थी। ऐसे में इस बार उसका दयनीय प्रदर्शन लोगों के लिए हैरत का विषय बना हुआ है। इंग्लैंड को साउथ अफ्रीका ने 229 रन के बड़े स्कोर से हराया। जबकि, श्रीलंका ने इंग्लैंड पर 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। अफगानिस्तान ने भी बड़ा उलटफेर करते हुए इंग्लैंड को 69 रन से पराजित किया। वहीं, न्यूजीलैंड ने भी इंग्लैंड को 9 विकेट से शिकस्त दी थी।

england team

वहीं, भारत की बात करें, तो वो वर्ल्ड कप में इंग्लैंड से कुछ कमजोर रहा है। वर्ल्ड कप मुकाबलों में इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने आखिरी बार 2003 में जीत दर्ज की थी। 2011 के वर्ल्ड कप का भारत और इंग्लैंड का मैच टाई यानी बिना हार-जीत के खत्म हुआ था। जबकि, पिछली बार इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप में भारत को 31 रन से हराया था। अब तक वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और भारत के बीच हुए 8 मैचों में से 4 इंग्लैंड ने जीते और 3 में भारत ने उसे पराजित किया। जबकि, 1 मैच टाई रहा। ऐसे में अब तक शानदार प्रदर्शन कर रहे भारत के खिलाड़ियों पर 20 साल बाद इंग्लैंड से आज ‘लगान’ वसूलने का दबाव जरूर है।

team india

भारत ने इस बार वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए अजेय का तमगा अब तक हासिल कर रखा है। भारत ने पहले ऑस्ट्रेलिया फिर अफगानिस्तान, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश को इस वर्ल्ड कप में हराया। इकाना स्टेडियम में पिच की जो हालत बताई जा रही है, उसके मुताबिक यहां स्पिनर्स को फायदा हो सकता है। इस तरह भारत अगर अश्विन को प्लेइंग 11 में रखता है, तो वो इकाना के मुकाबले में इंग्लैंड को अपनी फिरकी के जाल में फंसा सकते हैं। यूपी की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर इस वर्ल्ड कप का चौथा मैच आज होने वाला है। यहां पहले हुए 3 मैचों में से 2 बार दूसरी पारी खेल रही टीम जीती है। इकाना में इस बार वर्ल्ड कप में 15 विकेट स्पिन गेंदबाजों और 26 विकेट पेसर्स ने लिए हैं। आज देखते हैं कि इंग्लैंड और भारत की टीमों की किस्मत में क्या बदा है।