newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India-New Zealand Semi final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल, जानिए बारिश से अगर न हो सका मैच तो कौन खेलेगा फाइनल?

वर्ल्ड कपमें अपने सभी 9 मैच जीतकर भारत की टीम अंक तालिका में टॉप पर है। वहीं, पाकिस्तान के बाहर होने से न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में दाखिल होने वाली चौथी टीम बन सकी है। न्यूजीलैंड ने भारत को 2019 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में शिकस्त दी थी, लेकिन इस बार ग्रुप मुकाबलों में भारत उसे हरा चुका है।

मुंबई। परसों यानी बुधवार को वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला होना है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वर्ल्ड कप का ये पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा। ये मैच भारत के लिए बहुत अहम है। अब तक वर्ल्ड कप के लीग मुकाबलों में अपने सभी 9 मैच जीतकर भारत की टीम अंक तालिका में टॉप पर है। वहीं, पाकिस्तान के बाहर होने से न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में दाखिल होने वाली चौथी टीम बन सकी है। हालांकि, न्यूजीलैंड ने भारत को 2019 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में शिकस्त दी थी, लेकिन इस बार ग्रुप मुकाबलों में भारत उसे हरा चुका है। ऐसे में न्यूजीलैंड बदला चुकाने की नीयत से मैदान में उतरेगा। जबकि, भारत पुराना हिसाब चुकता करने के इरादे से सेमीफाइनल मैच खेलेगा। अगर वर्ल्ड कप की बात करें, तो भारत ने 2003 में आखिरी बार न्यूजीलैंड को हराया था। वर्ल्ड कप में अब तक भारत और न्यूजीलैंड के बीच 10 मैच हुए हैं। इनमें से न्यूजीलैंड ने 5 और भारत ने 4 मैच जीते हैं। एक मैच का नतीजा नहीं निकला था।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच बुधवार को दोपहर 2 बजे से होना है। इस दौरान मुंबई में बारिश के आसार नहीं हैं, लेकिन समुद्र किनारे होने की वजह से यहां मौसम बदलता भी है। ऐसे में अगर बारिश होती है, तो क्या भारत को फाइनल में जाने का मौका मिलेगा या न्यूजीलैंड को? इस सवाल के कई जवाब हैं। पहला तो ये कि आईसीसी ने सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा है। यानी 15 नवंबर को अगर भारत और न्यूजीलैंड के बीच बारिश या किसी और वजह से मैच न हो सका, तो अगले दिन यानी 16 नवंबर को मैच कराया जाएगा। अगर बुधवार को कुछ ओवर का ही खेल हो सका, तो अगले दिन उससे आगे के ओवर खेले जाएंगे। अगर ऐसा भी संभव न हुआ, तो डकवर्थ लुइस विधि से मैच का नतीजा निकाला जाएगा। पर इसके लिए दूसरी पारी में कुछ ओवर का खेल जरूरी होता है।

india team

अगर इन दोनों ही तरीकों से मैच का नतीजा न निकला, तो क्या होगा? इस सवाल का जवाब है कि फिर भारत और न्यूजीलैंड के अंक और उनका नेट रन रेट देखकर फैसला होगा। अगर मैच बिल्कुल भी नहीं हो सका, तो भारत को फाइनल में खेलने का मौका मिल जाएगा। इसकी वजह ये है कि भारत ने अपने सभी लीग मैच जीतकर अंक तालिका में टॉप का स्थान हासिल किया है। उसका नेट रन रेट भी बढ़िया है। वहीं, न्यूजीलैंड अंक तालिका में चौथे स्थान पर है और उसका नेट रन रेट कम है। फिर भी उम्मीद यही है कि वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का पहला मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा और फैंस इसका लुत्फ जरूर उठाएंगे।