newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shubhman Gill In Hospital: टीम इंडिया के लिए चिंताजनक खबर, प्लेटलेट गिरने की वजह से शुभमन गिल अस्पताल में भर्ती, अगले मैचों में भी खेलना मुश्किल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा कुछ नहीं कर सके थे। भारत के तीन खिलाड़ी जल्दी आउट हो गए थे। इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने टीम इंडिया की नैया अपनी शानदार बैटिंग से पार लगाई थी। ऐसे में टीम इंडिया को निश्चित तौर पर शुभमन गिल की कमी खली होगी।

चेन्नई। क्रिकेट वर्ल्ड कप खेल रही टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर नहीं है। खबर इसलिए अच्छी नहीं है, क्योंकि उसके स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल अभी ठीक नहीं हुए हैं। खबर है कि शुभमन गिल के प्लेटलेट गिर गए हैं। उनको चेन्नई के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पहले उम्मीद लगाई जा रही थी कि शुभमन गिल टीम इंडिया के दूसरे मुकाबले से मैदान में उतर सकेंगे, लेकिन अब इसकी उम्मीद कम ही है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए मैचों में रन बटोरने का पूरा दारोमदार कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों पर आ गया है।

india australia match

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा कुछ नहीं कर सके थे। भारत के तीन खिलाड़ी जल्दी आउट हो गए थे। इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने टीम इंडिया की नैया अपनी शानदार बैटिंग से पार लगाई थी। ऐसे में टीम इंडिया को निश्चित तौर पर शुभमन गिल की कमी खली होगी। टीम इंडिया का कल यानी बुधवार को अफगानिस्तान से मुकाबला है और इस मुकाबले को टीम इंडिया निश्चित तौर पर हल्के में नहीं लेना चाहेगी। इसके बाद शनिवार यानी 14 अक्टूबर को टीम इंडिया का पाकिस्तान से महामुकाबला है और उसमें भी शुभमन गिल के खेलने की उम्मीद न के बराबर है। ऐसे में शुभमन का ऐन मौके पर बीमार पड़ जाना टीम इंडिया के लिए मुश्किलों का सबब बन सकता है।

shubhman gill

शुभमन गिल को कुछ दिनों पहले डेंगू हुआ था। वो रिकवरी की राह पर थे, लेकिन अब उनको प्लेटलेट गिरने की समस्या हो गई है। आमतौर पर डेंगू से रिकवरी में दो से तीन हफ्ते का वक्त लगता है। इसी दौरान टीम इंडिया के सभी महत्वपूर्ण मैच हैं। रोहित शर्मा ने हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले शुभमन के जल्दी ठीक होने की उम्मीद जताई थी, लेकिन अब वो अस्पताल में भर्ती हो गए हैं, तो निश्चित तौर पर रोहित की चिंता में भी जरूर इजाफा हुआ होगा। इसके साथ ही टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों पर भी विपक्षी टीमों के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी आ गई है।