
नई दिल्ली। महिला क्रिकेट भी पुरुषों के क्रिकेट जैसा देश का नाम रोशन करें और महिला खिलाड़ियों को भी उनकी असली पहचान मिले इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेक्रेटरी जय शाह (BCCI Secretary Jay Shah) ने महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) का ऐलान किया था। अब वक्त आ गया है जब विमेंस प्रीमियर लीग शुरू होने जा रहा है। इस विमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत आज शनिवार 4 मार्च 2023 से होने जा रही है। इस लीग को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। आज शुरू होने जा रहे इस मुकाबले को आप लाइव कहां देख सकते हैं, इस लीग में कितने टीमें आपस में भिड़ेंगी और ये मैच कहां और कब होंगे आइए बताते हैं आपको हमारी इस खबर में…
WPL 2023 का पहला मैच किन टीमों के बीच होगा
आज, 4 मार्च 2023 को महिला प्रीमियर लीग का पहला मुकाबला होने जा रहा है। पहले मैच में गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम एक दूसरे के खिलाफ मैदान में नजर आएगी। दोनों ही टीम इस लक्ष्य के साथ मैदान में उतरेगी कि जीत उसी की हो। इस WPL का एलिमिनेटर डीवाई पाटिल स्टेडियम में 24 मार्च को खेला जाना है और फाइनल मुकाबला 26 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में देखने को मिलेगा।
WPL 2023 में टीमों के बीच देखने को मिलेगी भिड़ंत
विमेंस प्रीमियर लीग के इस पहले एडिशन में पांच टीमें नजर आएंगी। इन पांच टीमों में दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वारियर्स शामिल हैं। इन पांच टीमों के बीच ही मुकाबला देखा जाएगा।
Get your tickets ?️ for the inaugural #TATAWPL now!
Women and Girls can avail FREE tickets by registering under women’s category.
Link ?https://t.co/osCK6D4K3c pic.twitter.com/mQ4DEG4a1c
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 3, 2023
विमेंस प्रीमियर लीग का फॉर्मेट कैसा है
जैसा की हमने आपको बताया कि विमेंस प्रीमियर लीग में 5 टीमें अपने खेल का दम दिखाएंगी। राउंड रॉबिन मैचों के तहत यहां हर एक टीम को बाकी चारों टीमों से दो-दो मैच खेलने होंगे। इसके बाद जो भी टीम टॉप पर काबिज रहेगी वो सीधे ही फाइनल में एंट्री कर लेगी। वहीं, दूसरे और तीसरे नंबर पर जो टीमें होंगी उनके बीच एलिमिनेटर मैच होगा जिसका विजेता पहले से फाइनल में पहुंची टीम के साथ मैच खेलेगा। लीग का फाइनल मुकाबला 26 मार्च को होना है। इस तरह से देखा जाए तो 23 दिन में कुल 22 मुकाबले हमें देखने को मिलेंगे।
6 artists, 1 amazing song, and only 1 day to go!
Sing along to the anthem of the #TATAWPL tomorrow and be part of the biggest event in women’s T20 cricket, kyunki yeh toh bas shuruat hai! @JayShah #YehTohBasShuruatHai #TataWPL2023 #TataWPLAnthem #AnthemLaunch pic.twitter.com/SO0tbSB1Uy
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 3, 2023
कहां देख सकेंगे लीग के मैच
जो लोग घर बैठकर इस विमेंस प्रीमियर लीग का आनंद उठाना चाहते हैं वो लोग टीवी और डिजिटल प्रसारण अधिकार वॉयकॉम-18 पर इसे देख सकते हैं। इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग देखने की चाहत अगर आपके अंदर है तो आप इसे स्पोर्ट्स-18 1 और स्पोर्ट्स-18 1 HD चैनल्स पर देख पाएंगे। जियो सिनेमा एप पर भी विमेंस प्रीमियर लीग के सभी मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग होगी तो आप इसपर भी मैच का लुफ्त उठा सकते हैं।
यहां देखें पूरा शेड्यूल