नई दिल्ली। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। लंदन के ओवल में खेले गए फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से शिकस्त दे दी। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर पहली मर्तबा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी अपने नाम की है। इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए है। इस बीच हार के बाद भारतीय टीम को झोरदार झटका लगा है। आईसीसी ने सोमवार स्लो ओवर रेट के चलते टीम इंडिया को कड़ी सजा दी है। इतना ही नहीं आईसीसी ने कंगारुओं टीम को भी नहीं छोड़ा। एक तरफ जहां भारत के मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया है। वहीं चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया पर 80 फीसदी मैच फीस का जुर्माना ठोका है।
टीम इंडिया ने टारगेट से 5 ओवर कम फेंके। जिसके चलते उनपर आईसीसी ने सख्त एक्शन लिया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित वक्त में 4 ओवर कम फेंके थे। इसी वजह से आईसीसी ने स्लो ओवर रेट के चलते दोनों टीम को सजा दी गई है। इसकी जानकारी आईसीसी ने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है। इसके अलावा आईसीसी ने भारतीय टीम के बल्लेबाज शुभमन गिल को भी नहीं बख्शा है। गिल पर 15 फीसद मैच फीस का फाइन लगाया गया है।
? JUST IN: India, Australia and star opener sanctioned by the ICC.
Details ⬇️https://t.co/n1AVCUeVTm
— ICC (@ICC) June 12, 2023
बता दें कि डब्ल्यूटीसी फाइनल में टीम इंडिया को दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा। फाइनल में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। जो कि हार का एक बड़ा कारण भी माना जा रहा है। कंगारुओं ने पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 469 रन बनाए। जबकि दूसरी पारी 270 रन बनाकर घोषित कर दी थी। वहीं भारतीय टीम पहली पारी में 296 रन ही बना सकी। दूसरी पारी में 234 रन पर ढेर हो गई। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से हराकर डब्ल्यूटीसी का खिताब अपने नाम किया।
The celebrations are on ???#WTC23 | #AUSvIND pic.twitter.com/bJrfmiM2Tf
— ICC (@ICC) June 11, 2023
गौरतलब है कि इससे पहले 2021 में भारत फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार मिली थी। न्यूजीलैंड ने डब्ल्यूटीसी फाइनल भारतीय टीम को 8 विकेट से हराया था। बता दें कि भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में लगातार दूसरी बार हार का मुंह देखने पड़ा है।