newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

WTC final: कब होगा मैच, कहां पाएंगे देख, जानें प्राइज मनी से लेकर सब कुछ

WTC final: बता दें कि दूसरी बार भारत फाइनल में मैच खेलने के लिए तैयार है। इससे पहले बीते साल भारत की भिड़ंत न्यूजीलैंड के साथ हुई थी और भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा था हालांकि अब देखने होगा कि भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जीतने में कामयाब होती है या नहीं।

नई दिल्ली।विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज हो चुका है और फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया को आपस में भिड़ते हुए देखा जाएगा। मैच इंग्लैंड में होगा और 7 जून को खेला जाएगा। बता दें कि दूसरी बार भारत फाइनल में मैच खेलने के लिए तैयार है। इससे पहले बीते साल भारत की भिड़ंत न्यूजीलैंड के साथ हुई थी और भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा था हालांकि अब देखने होगा कि भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जीतने में कामयाब होती है या नहीं। आज हम आपको विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से जुड़ी जरूरी बातें बताएंगे।

WTC

कहां और कब देख पाएंगे मैच
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप इस बार आप सभी डिज्नी+हॉटस्टार एप पर देख पाएंगे और मैच भारतीय  सुबह 11 बजे शुरू होगा। अगर आप टीवी पर देखना चाहते हैं तो आप इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख पाएंगे।

कितनी है प्राइज मनी
हर  बार की हर इस बार भी जीतने वाली टीम को इनाम के तौर पर 13.22 करोड़ रुपये दिए जाएंगे, जबकि हारने वाली टीम को 6.61 करोड़ रुपये मिलेंगे। 2019-2021 के संस्करण में जीतने वाली टीम को 13.21 करोड़ रुपये मिले थे।

क्या रहेगा मौसम का हाल
मौसम को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि फाइनल वाले दिन अच्छी और खिली-खिली धूप रहेगी। हालांकि चौथे दिन हल्की बारिश होने की संभावना है।

 

WTC2

रिजर्व डे का होगा इस्तेमाल?
रिजर्व डे की बात करें तो एक रिजर्व डे है, जिसका इस्तेमाल मौसम खराब होने के दौरान किया जा सकता है। 5 दिनों तक चलने वाले मैच में चौथे या पांचवें दिन उसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

अगर ट्रा हुआ मैच तो कौन ले जाएगा ट्रॉफी
अगर ऐसी स्थिति बनती है कि मैच  ड्रॉ या टाई होता है तो, दोनों ही टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जा सकता है।


पिछली बार कौन जीता
इस बार मैदान में ऑस्ट्रेलिया और भारत भिड़ने वाले हैं लेकिन पिछली बार  भारत की भिड़ंत न्यूजीलैंड के साथ हुई थी और भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा था