
नई दिल्ली। नए साल 2023 के अगाज के साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए एक बुरी खबर लेकर आई है। दरअसल पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की फाइनल की रेस आउट हो गई है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानि आईसीसी ने इस बात पर मुहर लगा दी है। आईसीसी ने आधिकारिक रूप से पुष्टि करते हुए बताया कि, पाकिस्तानी क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की रेस से बाहर हो गई है। यानी कि पाकिस्तान टीम का WTC फाइनल में खेलने का सपना इस बार भी ख्वाब ही रह जाएगा। बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान को इंग्लैंड टीम ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में बुरी तरह से शिकस्त खानी पड़ी थी। इंग्लिश टीम ने पाकिस्तान को 3-0 से मात दी थी। पाकिस्तान इस सीरीज में एक भी मैच नहीं जीत पाई थी। इस हार के कारण पाकिस्तान टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
आईसीसी ने ट्विटर पर एक स्टोरी शेयर की है। जिसमें पूरी जानकारी दी गई है कि सभी टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की फाइनल में कैसे अपना स्थान प्राप्त कर सकती है। इसका पूरा समीकरण बताया है। इसी में आईसीसी ने पाकिस्तान के WTC फाइनल में पहुंचने की सभी संभावनाएं खत्म हो गई है। फिलहाल पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है। जिसमें कराची में खेला गया पहला टेस्ट में दोनों के बीच ड्रा रहा।
ICC World Test Championship standings after #PAKvNZ first Test.#WTC23 pic.twitter.com/S0Rt9FSzPl
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) December 31, 2022
WTC प्वाइंट्स टेबल पर 7वें पायदान पर है पाक
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल पर नजर डाले तो, ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर है। कंगारू टीम 78.57 अंक है। वहीं 58.93 अंक के साथ भारत दूसरे स्थान पर काबिज है। यदि यही स्थिति रही तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो सकता है। इससे पहले WTC फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। जिसमें टीम इंडिया को कीवी टीम के हाथों सामना करना पड़ा था और न्यूजीलैंड ने खिताब अपने नाम किया था। इसके अलावा श्रीलंका 53.33 अंक के साथ तीसरे स्थान पर, साउथ अफ्रीका 50.00 अंक के साथ चौंथे नंबर पर, इंग्लैंड की टीम 46.97 पांचवें पायदान पर, वेस्टइंडीज 40.91 अंक के साथ छठे नंबर पर और 38. 46 अंक के साथ पाकिस्तान सातवें नबर पर है।