
होंगझोऊ। चीन में चल रहे एशियन गेम्स में क्रिकेट का मुकाबला भी हो रहा है। महिला क्रिकेट टीम पहले ही गोल्ड मेडल जीत चुकी है। अब पुरुषों की टीमों के बीच क्रिकेट का मुकाबला हो रहा है। एशियन गेम्स में क्रिकेट का पहला मुकाबला भारत बनाम नेपाल है। इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। खासकर भारत के यशस्वी जायसवाल ने तो अपने बैट से कहर ढा दिया। पिच पर पहुंचते ही यशस्वी ने ताबड़तोड़ बैटिंग की और भारत का स्कोर लगातार ऊपर ले जाते रहे। यशस्वी जायसवाल ने नेपाल के खिलाफ कैसी बैटिंग की, ये इसी से समझा जा सकता है कि उन्होंने महज 49 गेंदों में सेंचुरी लगा दी। यशस्वी को 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित कुमार पौडेल ने कैच लेकर आउट किया। तब तक भारत ने नेपाल के खिलाफ 4 विकेट पर 150 रन ठोक दिए थे।
यशस्वी जायसवाल एशियन गेम्स में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी हो गए हैं। इससे पहले भारत के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 25 रन बनाए। भारत ने नेपाल के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। नेपाल के खिलाफ भारतीय खिलाड़ियों ने पहले से ही आक्रामक रुख अख्तियार किया। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 104 रन बना दिए। कप्तान ऋतुराज के आउट होने के बाद यशस्वी ने स्कोर को बढ़ाना जारी रखा और नेपाल के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। भारत की प्लेइंग इलेवन में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि श्रीनिवासन, साईं किशोर, रवि बिश्नोई, आवेश खान और अर्शदीप सिंह को रखा गया।
वहीं, भारत के खिलाफ मैच में नेपाल की प्लेइंग इलेवन में कप्तान रोहित पौडेल, कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख, संदीप जोरा, गुलशन झा, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, सोमपाल कामी, करण केसी, अविनाश बोहरा और संदीप लामिछाने को मौका मिला।