newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ICC Test Ranking: यशस्वी जायसवाल का धमाल, आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में जबरदस्त उछाल, दूसरे स्थान पर पहुंचे

ICC Test Ranking: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा। वे दो स्थान नीचे गिरकर 726 रेटिंग के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के साउद शकील (724 रेटिंग) और श्रीलंका के कामेंदु मेंडिस (716 रेटिंग) को रैंकिंग में एक-एक स्थान का फायदा हुआ है।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपने छोटे से क्रिकेट करियर में वो कर दिखाया है जो कई दिग्गज बल्लेबाजों को सालों में हासिल हुआ। हाल ही में जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में जायसवाल ने बड़ी छलांग लगाते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। हालांकि, वे अभी नंबर 1 पायदान पर नहीं पहुंचे हैं, लेकिन उनकी नजर अब जो रूट के शीर्ष स्थान पर है।

जो रूट अभी भी नंबर 1

आईसीसी की ताजा रैंकिंग में इंग्लैंड के जो रूट 903 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर कायम हैं। लेकिन जायसवाल ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में खेली गई 161 रनों की पारी ने उनकी रेटिंग को 825 तक पहुंचा दिया है। यह उनके करियर की ऑल-टाइम हाई रेटिंग है।

केन विलियमसन और हैरी ब्रूक को नुकसान

जायसवाल की इस कामयाबी के कारण न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को नुकसान हुआ है। 804 रेटिंग के साथ वे अब तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। वहीं, इंग्लैंड के हैरी ब्रूक भी तीसरे से चौथे स्थान पर आ गए हैं। उनकी रेटिंग अब 778 है।

डेरिल मिचेल को फायदा

न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को रैंकिंग में दो स्थान का फायदा हुआ है। 743 रेटिंग के साथ वे अब पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 736 रेटिंग के साथ छठे स्थान पर बरकरार हैं।

स्टीव स्मिथ की गिरावट

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा। वे दो स्थान नीचे गिरकर 726 रेटिंग के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के साउद शकील (724 रेटिंग) और श्रीलंका के कामेंदु मेंडिस (716 रेटिंग) को रैंकिंग में एक-एक स्थान का फायदा हुआ है।

ट्रेविस हेड की टॉप 10 में एंट्री

ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने टॉप 10 में वापसी की है। भारत के खिलाफ पर्थ टेस्ट में संतोषजनक प्रदर्शन के बाद वे 713 रेटिंग के साथ दसवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

दूसरे टेस्ट पर नजर

आईसीसी रैंकिंग में शामिल इन खिलाड़ियों का अगला प्रदर्शन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच में देखने लायक होगा। क्या यशस्वी जायसवाल अपनी रैंकिंग को और बेहतर कर पाएंगे, या फिर अन्य खिलाड़ी वापसी करेंगे? यह क्रिकेट फैंस के लिए दिलचस्प रहेगा।