
नई दिल्ली। एशिया कप 2022 का हाल कुछ ऐसा रहा जिसकी किसी को उम्मीद ही न थी। एक तरफ जहां सभी की फेवरेट टीम इंडिया पहले ही एशिया कप से बाहर हो गई, तो वहीं दूसरी तरफ जिसकी उम्मीद ही नहीं थी कि वो टीम सुपर 4 राउंड तक का सफर तय कर पाएगी, आज वो एशिया की बादशाह बन चुकी है। जी, हां सबको हैरान करते हुए श्रीलंका की युवा टीम ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को एकतरफा शिकस्त देकर एशिया कप 2022 को अपने नाम कर लिया है। एशिया कप में इस साल ये धारणा थी कि जो टॉस जीतेगा वहीं, मैच भी अपने नाम करेगा। लेकिन रविवार 11 अगस्त के मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने इस बात को गलत साबित कर दिया। फाइनल मुकाबले में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर जैसे ही गेंदबाजी करने का फैसला किया, तो ऐसे में करोड़ों पाकिस्तानियों को लगा कि इस बार वो ही टॉफी को अपने नाम करेंगे। लेकिन दासुन शानाका की अगुवाई वाली श्रीलंकाई टीम ने बॉल और बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेर दिया।
इस सब के अलावा यदि भारतीय टीम की बात करें, तो फैंस व टीम मैनेजमेंट की लाख उम्मीद के बावजूद खिलाड़ियों ने साधारण प्रदर्शन किया। एशिया कप में जीत के साथ सफर की शुरूआत करने वाली भारतीय टीम को श्रीलंका ने शिकस्त देकर एक कड़ा संदेश दिया कि अभी आपको आगामी टी-20 विश्व कप के लिए काफी तैयारियां करनी है। भले ही टीम इंडिया एशिया कप से बाहर हो गई हो, लेकिन इस बार उनको एक बहुत बड़ा सकारात्मक संकेत मिला है, जिसका टीम को आने वाले टी-20 विश्व कप में फायदा मिल सकता है। दरअसल, भारतीय टीम की जान व रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली अब अपनी असली लय में नजर आ रहे हैं।
कोहली ने दिखाया पुराना वाला विराट रूप
जी, हां जो आपको हमारी हेडलाइन पर ‘शुभ संकेत’ शब्द दिखा दरअसल, वो विराट कोहली के लिए था। विराट कोहली बीते ढाई साल से खराब फॉर्म के चलते आलोचकों के निशाने पर थे और ये टीम के लिए भी परेशान करने वाली बात थी। लेकिन अब भारत का यह स्टार खिलाड़ी अपनी सही फॉर्म तलाश चुका है। फाइनल से बाहर होने के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में विराट के बल्ले से करीब 33 महीने बाद इंटरनेशनल शतक निकला था। इससे पहले विराट कोहली ने साल 2019 के नवंबर महीने में बांग्लादेश कि खिलाफ शतक लगाया था। इतना ही नहीं एशिया कप 2022 में विराट कोहली पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। इससे माना जा सकता है भारतीय टीम की परेशानी में कमी आई है। यदि विराट कोहली इसी फॉर्म को टी-20 विश्व कप में भी जारी रखते हैं तो ऐसे में यकीनन ही टीम इंडिया को बेहद फायदा मिलेगा।