newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

World Cup Final 2023: इन प्लेटफॉर्म पर आप फ्री में देख सकते हैं वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला, नहीं लगेगा एक रुपया भी शुल्क, जानें पूरी जानकारी

World Cup Final 2023: इस खास मौके पर प्रशंसकों का हुजूम अभी अहमदाबाद की सड़कों पर उमड़ रहा है, जिसे ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के भी विशेष इंतजाम किए गए, ताकि हर गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा सकें। उधऱ, सभी का अहमदाबाद पहुंचकर इस मैच को देख पाना मुमकिन तो नहीं है, लिहाजा कुछ ऐसे प्लेटफॉर्म भी निर्धारित किए गए हैं, जिसका इस्तेमाल करके अगर आप चाहे, तो इस मैच को देख सकते हैं।

नई दिल्ली। 20 साल बाद एक बार फिर से दुनिया की दो सर्वश्रेष्ठ टीम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भिड़ेगी। कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में प्रशंसकों को पूरी उम्मीद है कि इस बार टीम इंडिया को वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करने से कोई नहीं रोक सकता है। अब तक वर्ल्ड कप में भारत ने 10 मैच खेले हैं, जिसमें सभी में टीम इंडिया अजेय रही है। जिस तरह बीते मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हार का स्वाद चखाया है, उसे ध्यान में रखते हुए भारतीय प्रशंसकों को इस मैच में टीम इंडिया से काफी उम्मीदें हैं।

उधर, रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में स्पष्ट कर दिया था कि इस बार उनकी टीम वर्ल्ड कप की ट्राफी अपने नाम करने में जीजान लगा देगी। आपको बता दें कि इससे पहले 1983 में टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप अपने नाम किया था, लेकिन 2003 में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

वहीं, आज प्रशंसकों को पूरी उम्मीद है कि टीम इंडिया अपना 20 साल पुराना बदला जरूर लेगी। कुछ घंटों में मैच शुरू होने वाला है। इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने के लिए सभी दिग्गज अहमदाबाद पहुंच रहे हैं। अब तक मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, बॉलीवुड अभिनेता रणबीर सिंह सहित कई अन्य गणमान्य अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। उधर, आज इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अहमदाबाद पहुंचेंगे। जहां वो टीम इंडिया की हौसला आफजाई करते नजर आएंगे।

इस खास मौके पर प्रशंसकों का हुजूम अभी अहमदाबाद की सड़कों पर उमड़ रहा है, जिसे ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के भी विशेष इंतजाम किए गए, ताकि हर गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा सकें। उधऱ, सभी का अहमदाबाद पहुंचकर इस मैच को देख पाना मुमकिन तो नहीं है, लिहाजा कुछ ऐसे प्लेटफॉर्म भी निर्धारित किए गए हैं, जिसका इस्तेमाल करके अगर आप चाहे, तो इस मैच को देख सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह प्लेटफॉर्म बिल्कुल मुफ्त है, जहां पर आपको एक रूपया भी शुल्क अदा नहीं करना होगा। आइए , आगे आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

india australia final match

कैसे देखें आप मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले फाइनल मैच का लाइव प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न नेटवक्स के साथ डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं।

IND vs AUS Final: फ्री में मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबले क लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर मोबाइल पर फ्री में देख सकते हैं। आपको बता दें कि बीते भारत-न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल पहले मुकाबले को 5 करोड़ से भी अधिक दर्शकों ने हिज्नी हॉट स्टार पर देखना था। यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा था। वहीं, आज के मैच शायद दर्शकों का आंकड़ा इससे ऊपर पहुंच जाए।