नई दिल्ली। अंडर-19 एशिया कप 2024 के मुकाबले में आज भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हुईं। दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारतीय टीम को 281 रनों का लक्ष्य मिला। हालांकि, भारत के युवा खिलाड़ी और आईपीएल के सबसे युवा करोड़पति वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा।
🚨 Vaibhav in U-19 Asia Cup 💔
– 13-year-old Vaibhav Suryavanshi got out for just 1 off 9 balls against Pakistan in the U-19 Asia Cup. 👀 pic.twitter.com/nposdPny5u
— Yogesh Lande (@Yogesh_Lande1) November 30, 2024
वैभव का फ्लॉप शो, राजस्थान रॉयल्स की बढ़ी चिंता
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 13 साल की उम्र में 1.10 करोड़ रुपये में बिकने वाले वैभव सूर्यवंशी पर क्रिकेट फैंस और राजस्थान रॉयल्स की उम्मीदें टिकी हुई थीं। लेकिन आज पाकिस्तान के खिलाफ वह अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। ओपनिंग करते हुए वैभव ने 9 गेंदों में सिर्फ 1 रन बनाया और पवेलियन लौट गए। उनकी यह पारी उनकी टीम और उनके समर्थकों के लिए निराशाजनक रही। वैभव के साथ आयुष म्हात्रे ने ओपनिंग की, जिन्होंने तेज शुरुआत की। आयुष ने 14 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 20 रन बनाए, लेकिन वे भी ज्यादा देर टिक नहीं सके। भारत ने शुरुआती 10 ओवर में ही अपने दोनों ओपनर्स खो दिए, जिससे टीम पर दबाव बढ़ गया।
Vaibhav Sooryavanshi gears up for the big stage 🌟
🗣️ Hear from India’s rising star as the action unfolds against Pakistan 🎤 #SonySportsNetwork #NextGenBlue #AsiaCup #NewHomeOfAsiaCup #INDvPAK pic.twitter.com/PLG8UlvB6i
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) November 30, 2024
पाकिस्तान ने बनाए 281/7, भारतीय गेंदबाजों की शानदार वापसी
इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 50 ओवर में 281/7 का स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान की शुरुआत शानदार रही। पहले विकेट के लिए 160 रन की साझेदारी करते हुए उन्होंने भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाया। हालांकि, भारतीय गेंदबाजों ने मिडिल ओवर्स में वापसी करते हुए पाकिस्तान को 300 के भीतर रोकने में कामयाबी पाई। भारत की तरफ से समर्थ नागराज ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 47 रन देकर 3 विकेट चटकाए। आयुष म्हात्रे ने 2 विकेट लिए, जबकि युधाजित गुहा और किरण चोरमले ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।
मुकाबला अब भी रोमांचक, भारत की बल्लेबाजी पर नजर
281 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत लड़खड़ाती हुई रही। दो ओवर के भीतर दोनों ओपनर्स पवेलियन लौट गए। अब मध्यक्रम के बल्लेबाजों पर जिम्मेदारी होगी कि वे टीम को संकट से निकालें।