नई दिल्ली। आज सोमवार, 10 अप्रैल 2023 को IPL में केवल एक मुकाबला खेला जाना है। ये मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होना है। इस मुकाबले में आज जो टीमें आमने-सामने मैदान में नजर आएंगी वो दोनों ही IPL में अपना शानदार प्रदर्शन दिखा रही हैं। एक तरफ जहां IPL के इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने तीन मैच खेले और दो में जीत हासिल की है। तो वहीं, दूसरी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भी इस आईपीएल सीजन में दो मुकाबले खेल चुकी हैं जिसमें से एक में उसे जीत मिली तो वहीं, एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में देखा जाए तो दोनों ही टीमें सीजन में बेहतर प्रदर्शन कर रही है। आज मैदान में उतरने जा रही दोनों टीमों का लक्ष्य मुकाबले में जीत हासिल करना होगा। अब चलिए जानते हैं कब और कहां होने जा रहा है ये मुकाबला और कैसी हैं दोनों की प्लेइंग 11…
कब और कहां होगा ये मुकाबला
आज 10 अप्रैल 2023 को होने जा रहा ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से होगा। लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की भिड़ंत बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगी। 7 बजे मुकाबले के लिए टॉस होगा। जिस टीम को टॉस में जीत हासिल होगी वो चुनाव करेगी कि उसे पहले लिंग करनी है या फिर बैटिंग…
ऐसी है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अगर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरती है तो संभावित प्लेइंग-11
फाफ डु प्लेसिस– कप्तान
दिनेश कार्तिक– विकेटकीपर
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), सुयश प्रभुदेसाई, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा/माइकल ब्रेसवेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, आकाशदीप, हर्षल पटेल।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अगर पहले गेंदबाजी के लिए उतरती है तो संभावित प्लेइंग-11
फाफ डु प्लेसिस– कप्तान
दिनेश कार्तिक– विकेटकीपर
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा/माइकल ब्रेसवेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, आकाशदीप, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज।
ये हैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के इम्पैक्ट प्लेयर्स- मोहम्मद सिराज/सुयश प्रभुदेसाई।
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अगर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरती है तो संभावित प्लेइंग-11
केएल राहुल– कप्तान
क्विंटन डिकॉक – विकेटकीपर
केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), दीपक हुडा, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन, आयुष बदौनी, मार्क वूड, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, जयदेव उनादकट।
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अगर पहले गेंदबाजी के लिए उतरती है तो संभावित प्लेइंग-11
केएल राहुल– कप्तान
क्विंटन डिकॉक– विकेटकीपर
केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), दीपक हुडा, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन, मार्क वूड, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, जयदेव उनादकट, अमित मिश्रा।
ये हैं लखनऊ सुपर जायंट्स के इम्पैक्ट प्लेयर्स- अमित मिश्रा/आयुष बदौनी।